why vehicle number plate colors yellow white what is difference | जानिये, गाडियों की नम्बर प्लेट के रंग अलग—अलग होने के पीछे की वजह

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं गाडियों की नम्बर प्लेट के रंग अलग-अलग होने के पीछे की वजह why vehicle number plate colors yellow white what is difference के बारे में। आप मोटरसाइकिल कार या दूसरे वाहन काम में लेते ही होंगे|  कई बार आपने वाहनों की नंबर प्लेट बनवाई होगी या देखी तो होगी| क्या आपने कभी गौर किया है कि मोटरसाइकिल कार या दूसरे वाहनों की नंबर प्लेट अक्सर अलग-अलग रंगों की होती है? क्या आप इसकी वजह जानते हैं कि वाहनों की नंबर प्लेट का रंग अलग-अलग होने की आखिर वजह क्या होती है? आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं?

सफेद नंबर प्लेट:-

सफेद नंबर उन वाहनों की होती है जो व्यक्तिगत या निजी वाहन होते हैं| अगर आप कोई गाड़ी खरीदते हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको सफेद नंबर प्लेट दी जाती है|

पीली नंबर प्लेट:- 

पीली नंबर प्लेट उन वाहनों की होती है जो कमर्शियल  या व्यापारिक होते हैं| यानी जिन वाहनों के संचालन से व्यवसाय  किया जाता है, उन्हें पीली नंबर प्लेट दी जाती है| यही वजह है कि ट्रक, टेंपो और माल ढुलाई के वाहन की पीली नंबर प्लेट होती है|

लाल नंबर प्लेट:-

लाल रंग की नंबर प्लेट केवल भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर लगाई जाती है| लाल रंग की नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय अशोक चिन्ह लगाया जाता है| इनके अलावा लाल रंग की नंबर प्लेट ऐसी गाड़ियों पर लगाई जाती है, जिन्हें कंपनी टेस्टिंग या प्रमोशन के लिए सड़कों पर उतरती है| इस तरह की गाड़ियों पर टेंपरेरी नंबर मिलता है|

हरा नंबर प्लेट:-

यह नंबर प्लेट भारत में बिल्कुल नई है| हरे रंग की नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही लगाई जाती है| प्राइवेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर हरे रंग की प्लेट पर सफेद नंबर होते हैं और कॉमर्शियल वाहनों पर हरे रंग की प्लेट पर पीले नंबर होते हैं|

नीली नंबर प्लेट:-

नीली नंबर प्लेट उन वाहनों को दी जाती है जो वाहन दूसरे देश के राजनयिकों द्वारा काम में ले जाते हैं| यूएन, यूनेस्को, डब्ल्यूएचओ और दूसरे देशों के राजनयिकों द्वारा जो वाहन काम में लिए जाते हैं उनमें नीली नंबर प्लेट लगी होती है|

काली नंबर प्लेट:-

काले रंग की नंबर प्लेट ऐसे कमर्शियल वाहनों पर लगाई जाती है जो किराए पर चलते हैं| ऐसे वाहनों पर काले रंग की नंबर प्लेट में पीले रंग से नंबर लगाए जाते हैं|

तीर के निशान वाले नंबर प्लेट:-

कुछ वाहनों में नंबर प्लेट पर नंबर लिखे जाने से पहले ऊपर की तरफ तीर का निशान लगा होता है| यह गाड़ियां रक्षा मंत्रालय की होती है| इस निशान को देखकर हमें पता कर सकते हैं कि कौन सी गाड़ी सेना, केंद्रीय सुरक्षा बल  या रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है|

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!