Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6085

Whatsapp channel kaise banaye | वाट्सएप चैनल कैसे बनाये

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं वाट्सएप चैनल कैसे बनाये Whatsapp channel kaise banaye के बारे में। जैसा कि आपको पता है कि वाट्सएप एक नया फीचर लाया है। हालांकि यह फीचर सभी के मोबाइल में नहीं आया है। अगर यह फीचर आपके मोबाइल में नहीं है तो आप व्हाट्सएप को अपडेट करके देख सकते हैं।

वाट्सएप चैनल कैसे बनाये Whatsapp channel kaise banaye

  • चैनल बनाने की सुविधा अभी Whatsapp Business में ही दी गई है।
  • सबसे पहले आपको Whatsapp ऐप को ओपन करना है।
  • Whatsapp में उपर की तरफ तीन टैब होते है।
  • बीच वाले टैब पर पहले Status हुआ करता था अब Updates के नाम से है।
  • अगर आपके Whatsapp पर यह नहीं दिखाई दे रहा तो आपको Play Store में जाकर Whatsapp को अपडेट कर लेना है।
  • सबसे पहले Updates के टैब पर क्लिक करना है।
Whatsapp channel kaise banaye (1)
  • यहां आपको My Status के नीचे Channels का सेक्शन दिखाई देगा।
  • Channels के + आगे का चिन्ह दिखाई देगा।
  • आपको + के चिन्ह पर क्लिक करना है।
Whatsapp channel kaise banaye (2)
  • जब आप के + चिन्ह पर क्लिक करेंगे तो दो ऑप्शन दिखाई देगें Create Channel और Find Channels
  • ज्यादातर लोगों के एक ही ऑप्शन दिखाई दे रहा है Find Channels
  • जिन लोगों के दो आप्शन यानि Create Channel और Find Channels दिखाई दे रहे हैं वही Whatsapp चैनल बना सकते है।
  • Whatsapp चैनल बनाने के लिए आपको Create Channel पर क्लिक करना है।
Whatsapp channel kaise banaye (3)
  • अब आपको Whatsapp चैनल से सम्बन्धित गाइड दिखाई देगी वहां आपको Continue पर क्लिक करना है।
Whatsapp channel kaise banaye (4)
  • अब आपको चैनल की फोटो, नाम और उसकी डिटेल भरनी है।
Whatsapp channel kaise banaye (5)
  • फिर आपको Create Channel पर क्लिक करना है।
Whatsapp channel kaise banaye (6)
  • अब आपका चैनल तैयार है।
  • चैनल बनने के बाद आपको उपर राइट हैंड साइड में Channel Link का ऑप्शन दिखाई देगा।
Whatsapp channel kaise banaye (7)
  • Channel Link पर क्लिक करके आप अपने चैनल के लिंक को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
Whatsapp channel kaise banaye (8)
  • चैनल लिंक को शेयर करने के लिए आपको यहां 4 तरीके दिये हैं।
  • Send Link Via WhatsApp Business – इस पर क्लिक करके आप WhatsApp Business के जरिये अपने चैनल का लिंक दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • Share to my status – इस पर क्लिक करके आप Status के जरिये अपने चैनल का लिंक दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • Copy link – इस पर क्लिक करके आप अपने चैनल का लिंक कॉपी करके कहीं पेस्ट कर सकते हैं।
  • Share link – इस पर क्लिक करके आप अपने चैनल का लिंक दूसरे ऐप के जरिये दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!