Spread the love

दोस्‍तों, आपने TRP शब्‍द कई बार सुना होगा। क्‍या आपने सोचा है आखिर ये TRP होता क्‍या है? आज हम आपको टीआरपी के बारे में ही बताने वाले हैं। TRP Full Form, TRP full form in hindi, TRP kya h, What is TRP

TRP की फुल फॉर्म

  • TRP :- Telivision Rating Point

TRP क्‍या है?

  • टीआरपी को टेलीविजन रेटिंग पॉइण्‍ट कहा जाता है।
  • टीआरपी से ही पता लगाया जाता है कि लोग उसे कितना देख रहे हैं।
  • टीआरपी से यह पता लगाया जाता है कि कितने लोग इसे देख रहे हैं और कितने लोग देखकर या बीच में ही जा चुके हैं।
  • कौनसा चैनल या प्रोग्राम किसी देश या विश्‍व में कितना प्रसिद्ध है।

TRP कौन जारी करता है?

  • टीआरपी रेटिंग INTAM (Indian Television Audience Measuremnets) और BARC (Broadcast Audience Research Council) के द्वारा जारी की जाती है।

TRP कैसे चैक की जाती है?

  • टीआरपी चैक करने के लिए जगह जगह पर टीआरपी चैकर के रूप में People Meter Device को लगाते हैं।
  • People Meter Device यह बताता है कि उस क्षेत्र में कितने लोग कौनसा चैनल, प्रोग्राम या विज्ञापन पसंद कर रहे हैं।
  • इसके बाद सारे रिकॉर्ड प्रति मिनट मॉनिटरिंग टीम Indian Television Audience Measurement तक पहुंंचाये जाते हैं जो आंकडो को एनालाइज करके किसी भी चैनल की टीआरपी निकालती है।

TRP का फायदा

  • टीआरपी का सीधा फायदा चैनल और उसके प्रोग्राम की कमाई में होता है।
  • जिस चैनल का टीआरपी जितना ज्‍यादा होता है वो चैनल इतना ही ज्‍यादा मंहगा होता है।
  • कम टीआरपी वाले चैनल पर कोई भी विज्ञापन देना नहीं चाहता।
  • जिस चैनल की टीआरपी जितनी ज्‍यादा होती है उस पर उतने की ज्‍यादा लोग विज्ञापन देना पंसद करते हैं, जिससे उस चैनल की कमाई बढ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्लिक करें
ऑनलाइन मदद
आप नाम और पता (जिला और राज्य) के साथ अपना सवाल पूछ सकते हैं।