Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6085

rbi to withdraw Rs 2000 currency note from circulation but it will continue to be legal tender

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दास्तों, सरकार ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है। 2000 के नोटों को चलन से बाहर किया rbi to withdraw Rs 2000 जाएगा यानि 2000 रुपये का नोट बंद होगा। यह खबर आने के बाद बहुत से लोग परेशानी में हैं। खासतौर पर वो लोग ज्यादा परेशान हैं जिनके पास 2000 रुपये के नोट हैं। अगर आप भी उनमें हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नोट बंद होने का मतलब यह नहीं है कि इनका मूल्‍य नहीं रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक 2000 के नोटों को बदलने के लिए पर्याप्‍त समय देगा कि लोग इन्‍हें बदल सकें। आइए जानते है इसके बारे में।

RBI ने क्‍या फैसला लिया है? rbi to withdraw Rs 2000

  • RBI ने 2000 रुपये के बैंक नोटों को और नहीं छापने का फैसला किया है।
  • 2000 के नोटों को नोटबंदी के बाद नवंबर 2016 में शुरू किया गया था।
  • 2000 के नोटों कों सिस्‍टम से तेजी से वापस लिया जाएगा।
  • RBI का मानना है कि इन नोटों को छापने का मकसद पूरा हो चुका है।

मेरे पास 2000 रुपये के नोट हैं, मैं क्‍या करूं?

  • अगर आपके पास 2000 रुपये के बैंक नोट हैं तो आपको घबराने की बिल्‍कुल जरूरत नहीं है।
  • इन्‍हें आप अपनी सुविधा के अनुसार बदलवा सकते हैं।
  • इसके लिए RBI ने पर्याप्‍त समय दिया है।

2000 रुपये का नोट अब चलेगा या नहीं?

  • 2000 रुपये का नोट बिल्‍कुल वैध है।
  • यह सिस्‍टम में अभी चलेगा लेकिन लेनदेन में शायद ही अब कोई इसे लेना चाहेगा।
  • कारण है कि उसे भी इन्‍हें बदलवाना ही पड़ेगा।
  • झमेले से बचने के लिए इन्‍हें लोग लेने से बच सकते हैं।

मैं 2000 रुपये के नोट कहां बदलवाऊं?

  • RBI ने बताया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट को किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं।
  • यानी अगर आपका खाता भारतीय स्‍टेट (SBI) में है और आपके घर के पास पंजाब नैशनल बैंक है तो आप पीएनबी जाकर 2000 रुपये का नोट बदलवा सकते हैं।
  • दूसरे शब्‍दों में कहें तो किसी स्‍पेसिफिक बैंक में जाकर नोट बदलने की जरूरत नहीं होगी।
  • किसी भी बैंक में जाकर इन्‍हें बदला जा सकेगा।

मैं अपने 2000 रुपये के नोटों को कब से बदल सकता हूं?

  • बैंक 2000 रुपये के नोटों को बदलने का काम 23 मई 2023 से शुरू कर देंगे।
  • कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए बैंक के कामकाज के घंटों में कभी भी इन नोटों को बदलवाया जा सकेगा।

एक बार में मैं कितनी 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकता हूं?

  • बैंक का सामान्‍य कामकाम डिस्‍टर्ब नहीं हो, इसके लिए एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तय की गई है।
  • यानी 23 मई 2023 से आप एक बार में 20,000 रुपये तक 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकते हैं।

मैं कब तक अपने 2000 रुपये के नोट को बदलवा सकता हूं?

  • आपके पास अपने 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए पर्याप्‍त समय होगा।
  • लिहाजा, किसी तरह की जल्‍दबाजी करने की जरूरत नहीं है।
  • आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक एक्‍सचेंज किया जा सकेगा।
  • यानी इन नोटों को बदलने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक का समय रहेगा।

क्‍या यह नोटबंदी है?

  • नहीं। यह कतई नोटबंदी नहीं है।
  • 2000 रुपये के नोट पूरी तरह से मान्‍य रहेंगे।
  • इन्‍हें बंद नहीं किया जा रहा है।
  • अलबत्‍ता, सिस्‍टम से हटाने के लिए वापसी की जा रही है।
  • RBI को लगता है कि जिस उद्देश्‍य से इन्‍हें छापा गया था अब उसे पूरा कर लिया गया है।
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!