Incognito Window Kya H

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Incognito Window Kya H के बारे में। जब भी हम इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते हैं तो ज्‍यादातर हम गूगल क्रोम या दूसरे किसी ब्राउजर को में लेते हैं क्‍या आपको पता है कि आप किसी भी ब्राउजर में जो भी चीज सर्च करते है वो उसमें स्‍टोर हो जाती है यानि अगर कोई ओर उस ब्राउजर को इस्‍तेमाल करता है तो वो आसानी से ये पता लगा सकता है कि आपने क्‍या क्‍या सर्च कर रखा है क्‍या आपको किसी ऐसे तरीके के बारे में पता है जिससे हम हमारी जानकारी को ब्राउजर में स्‍टोर होने से रोक सकें आज हम उसी तरीके के बारे में बात करने वाले है अगर आप चाहें तो आप अपनी हिस्‍ट्री को Incognito विण्‍डो या प्राइवेट ब्राउजिंग के जरिये सेव करने से रोक सकते हैं Incognito Window Kya H

Incognito Window क्‍या है Incognito Window Kya H

  • Incognito Window दो शब्‍दों से मिलकर बना है
  • Incognito यानि गुप्‍त
  • आपकी जानकारी को दूसरों से छुपाने वाली विण्‍डो
  • सरल शब्‍दों में आपकी सर्च हिस्‍ट्री, लॉगिन आई डी, पासवर्ड और अन्‍य जानकारी को  दूसरों से छुपाने वाली विण्‍डो
  • आजकल सभी ब्राउजर में यह फीचर दिया गया है जिसे अलग अलग नामों से जाना जाता है Incognito Window, Private Window, Inprivate Window, Safe Mode etc.
  • जब हम ब्राउजर के इस फीचर को यूज करते हैं तो हमारी किसी तरह की जानकारी ब्राउजर में सेव नहींं होती है

Incognito Window को कैसे ऑन करें

  • सबसे पहले हमें गूगल क्रोम को ओपन करना है
  • सीधे हाथ की तरफ उपर की साइड में तीन डॉट दिये गये हैं उन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने पर एक लिस्‍ट खुलेगी इसमें हमें New Incognito Window पर क्लिक करना है
  • जब हम New Incognito Window पर क्लिक करेंगे तो एक नई विण्‍डो ओपन होगी
  • इसी विण्‍डों को Incognito Window कहा जाता है

क्‍या गूगल क्रोम के अलावा दूसरे ब्राउजर में भी ये फीचर है

  • गूगल क्रोम के अलावा दूसरे ब्राउजर में भी ये फीचर होता है बस उन्‍हें अलग अलग नामों से जाना जाता है
  • फायरफॉक्स में इस फीचर का नाम Private Window है
  • माइक्रोसोफ्ट एड्ज में इसका नाम Inprivate Window है

अन्य पढे़ं –

  • टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – क्लिक करें 
होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!