How to use Whatsapp web | व्हाट्‌सएप वेब कैसे इस्तेमाल करें

Spread the love

Whatsapp web का इस्तेमाल कैसे करें

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि हम व्हाट्सएप के द्वारा फोटो, वीडियो और डाक्यूमेंट्स एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं| कई बार हमें फोटो, वीडियो या डाक्यूमेंट्स प्रिंट निकालने के लिए या किसी और परपज के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप में लेने पड़ते हैं तो उसके लिए हमें फाइल मैनेजर या गैलरी में से मेल करना पड़ता है| इसके अलावा हम व्हाट्सएप को कंप्यूटर या लैपटॉप में ओपन करके भी फोटो, वीडियो या डाक्यूमेंट्स सेव कर सकते हैं| कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप ओपन करने के लिए के लिए हमें whatsapp-web का इस्तेमाल करना पड़ता है| आज हम देखेंगे कि कि हम whatsapp.web का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं|

Whatsapp web Use

 

  • सबसे पहले हमें व्हाट्सएप वेब की वेबसाइट को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर ओपन करना है|
  • व्हाट्सएप वेबसाइट को ओपन करने के लिए Jameel Attari पर क्लिक करें|

 

Whatsapp web Use

 

  • वेबसाइट ओपन करने के बाद हमें अपने व्हाट्सएप ऐप को ओपन करना है|

 

Whatsapp web Use

 

  • व्हाट्सएप में राइट साइड में ऊपर तीन  डॉट दिए हुए हैं उसे सेलेक्ट करना है|
Whatsapp web Use

 

  • 3 डॉट को सेलेक्ट करने पर एक लिस्ट ओपन होगी|
  • लिस्ट में हमें  लिंक डिवाइसेज (Linked Devices) को सेलेक्ट करना है|

 

Whatsapp web Use

 

  • लिंक डिवाइसेज (Linked Devices) को सेलेक्ट करने पर हमारा व्हाट्सएप जिस-जिस जगह ओपन होगा उसकी डिटेल शो कर देगा|
  • अगर कहीं लिंक नहीं है तो यह डिटेल शो नहीं करेगा, यहां में हमें लिंक ए डिवाइस (Link a device) को सेलेक्ट करना है|

 

Whatsapp web Use

 

  • लिंक ए डिवाइस (Link a device) को सेलेक्ट करने पर बारकोड स्कैनर ओपन हो जाएगा|

 

Whatsapp web Use

 

  • इससे हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में जो हमने whatsapp.web की वेबसाइट ओपन कर रखी है उसमें दिए हुए बार कोड को स्कैन करना है|

 

Whatsapp web Use

 

 

  •  स्कैन करने पर हमारा व्हाट्सएप उस कंप्यूटर या लैपटॉप पर ओपन हो जाएगा|

 

Whatsapp web Use

 

Jameel Attari, Jameelattari, Whatsapp web, Whatsapp web download, Whatsapp web qr code, Whatsapp web login, Whatsapp web download for pc, Whatsapp web in pc, web.whatsapp, www.web.whatsapp.com, web whatsapp

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *