How to close Pinterest account in Hindi | Pinterest को बंद कैसे करें?
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Pinterest अकाउण्ट को Delete या Deactivate करने के बारे में। अगर हम हमारे Pinterest अकाउण्ट को Delete या Deactivate करना चाहते हैं तो नीचे दिये स्टेप को फॉलो करके अपने Pinterest अकाउण्ट को Delete या Deactivate कर सकते है।
- अपने मोबाइल में Pinterest ऐप को ओपन करें।
- अगर आप कम्प्यूटर में यूज करते हैं तो Pinterest की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउण्ट को ओपन करें।
- राइट हेंड साइड में उपर की तरह अपने प्रोफाइल फोटो के पास डाउन ऐरो पर टेप करें।
- आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी यहां आपको Setting पर क्लिक करना है।
- जब आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो एक विण्डो ओपन होगी जहां लेफ्ट हेंड साइड एक लिस्ट दिखाई देगी।
- यहां आपको Account Management पर क्लिक करना है।
- अब आपको Account Management की विण्डो दिखाई देगी यहां आपके पास तीन ऑप्शन होंगे।
- Convert Account इस ऑप्शन से आप अपने अकाउण्ट को पर्सनल या प्रोफेशनल में कन्वर्ट कर सकते हैं।
- Deactivate Account इस ऑप्शन से आप अपने अकाउण्ट को डि-एक्टिवेट कर सकते हैं। अकाउण्ट को डि-एक्टिवेट करने पर आपकी प्रोफाइल और पिन से हाइड हो जाएगें, पूरी तरह से डिलीट नहीं होंगे। यहां में आपको एक राय देना चाहुंगा कि अगर आप अपने अकाउण्ट को यूज नहीं करना चाहते तो आप उसे डि-एक्टिवेट कर दें। हो सकता है आने वाले समय में आपको अपने अकाउण्ट की जरूरत महसूस हो क्यूंकि डिलीट करने के बाद आपकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी।
- Delete Account इस ऑप्शन से आप अपने अकाउण्ट को डिलीट कर सकते हैं। अकाउण्ट को डिलीट करने पर आपकी प्रोफाइल और सारे पिन डिलीट हो जाएगें।