BSNL सिम का नम्बर कैसे निकालें
Spread the love

दोस्तो, कई बार हम अपने मोबाइल की सिम का नम्बर भूल जाते है। चाहे वो नई सिम लेने की सूरत में हो या किसी और वजह से। आज हम बात करने वाले है बीएसएनएल के नम्बर निकालने के तरीकों के बारे में।

USSD कोड से

  • USSD कोड से किसी भी टेलीकॉम कम्पनी का नम्बर जानना बहुत ही आसान होता है।
  • बस आपको एक कोड मोबाइल में टाइम करके कॉल करना होता है।
  • कॉल करते ही आपके मोबाइल का नम्बर स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है।
  • BSNL में मोबाइल नम्बर पता करने के लिए USSD कोड *222# है।
  • *222# कोड आपको अपने मोबाइल से डायल करके कॉल करना है।
  • कॉल करते ही आपके नम्बर मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगें।

कस्टमर केयर को कॉल करके

  • 1503 या 1800-180-1503 पर कॉल करे।
  • अपनी भाषा का चयन करें।
  • ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करें।
  • कनेक्ट होने पर उनसे मोबाइल नम्बर पूछें।
  • यहां आपको अपनी पहचान पूछी जायेंगी, यहां आपको अपनी पहचान बतानी है।
  • पहचान बताने पर आपको अपना मोबाइल नम्बर बता दिया जायेगा या SMS द्वारा भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्लिक करें
ऑनलाइन मदद
आप नाम और पता (जिला और राज्य) के साथ अपना सवाल पूछ सकते हैं।