Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6085

Hard copy meaning | हार्ड कॉपी का मतलब क्या होता है?

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं हार्ड कॉपी hard copy meaning के बारे में। कई बार आपने हार्ड कॉपी शब्द सुना होगा खासतौर पर बैंक, अस्पताल या अपने दस्तावेज बनवाते वक्त। क्या आपको पता है हार्ड कॉपी का मतलब क्या होता है?

Soft copy meaning in Hindi

Computer/Laptop / Mobile में जब हम कोई Text या Image देख रहे होते हैं Soft Copy कहा जाता है।

Hard copy meaning in hindi

जब हम कोई Text या Image को कागज Print कर दिया जाता है, तो उस Printed कागज को Hard Copy कहा जाता है।

Hard copy and soft copy

हार्ड कॉपी को हम देखने के साथ ही छू भी सकते हैं लेकिन सॉफ्ट कॉपी को सिर्फ देख सकते हैं छू नहीं सकते।

Hard Copy कहां काम आती है

  • किसी Software के अंदर स्थित Design को पेपर पर Print-Out लेने के लिए।
  • किसी ई बुक को पढ़ने के लिए Print-Out के लिए।
  • सरकारी दस्तावेजों को संभाल के रखने के लिए।
  • सरकारी दफ्तरों में काम आगे बढ़ाने के लिए।
  • सरकारी या फिर प्राइवेट दफ्तरों में Files के लिए।
  • किसी जरूरी कागजों पर सिग्नेचर करवाने के लिए।
  • यदि किसी व्यक्ति के पास में Computer के डिजिटल Device का एक्सेस नहीं है तो उसे भी Hard Copy की जरूरत पड़ती है।
  • स्कूल में रिपोर्ट बनाने के लिए।
  • किसी कानूनी कार्यवाही करने के लिए या अन्य टैक्स से संबंधित कारणों की वजह से हमें Hard Copy की आवश्यकता होती है।
  • रिसिप्ट के लिए, प्रूफ ऑफ परचेज के लिए Computer Service के लिए।

Hard Copy कितने प्रकार की होती है

  • Teleprinter Page
  • Continued Printed Page
  • Computer Printout
  • Radio Photo Print

Hard Copy के उदाहरण

  • स्कूल से संबंधित दस्तावेज
  • सरकारी दस्तावेज
  • बैंकों से संबंधित दस्तावेज
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!