Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Consignment Number का मतलब क्या होता है?

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Consignment नम्बर Consignment Number Meaning के बारे में।

Consignment Number Meaning

  • जब भी हम किसी वस्तु को courier के द्वारा कही भेजते है तो उस वस्तु को हम Consignment कहते है।

What is Consignment Number

  • Consignment number किसी भी courier का या item का 13 number का एक Tracking Number होता है।
  • Consignment number की मदद से हम किसी के द्वारा भेजे गए item को track कर सकते है।

Consignment Number in India Post

  • जब भी India Speed Post के द्वारा कोई Paper या आइटम send करते है तो आपको एक Receipt दी जाती है।
  • Receipt पर एक नंबर लिखा होता है EK041455465IN इसी नंबर को Consignment Number कहते है।

Track Consignment Number

स्पीड पोस्ट को ट्रैक करने के लिए आपके पास अगर लैपटॉप नहीं है तो आप मोबाईल की मदद से भी कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको India Post की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • अब आपको अपना 13 नंबर का Consignment Number टाइप करना है।
  • अब आपको Captcha Code डाल कर Track Now पर क्लिक करना है।
  • Click करने के बाद आपके सामने आपके Courier का सारा Status देखने को मिलेगा।
  • जैसे Courier कहां तक और कब तक आपके Address पर Deliver हो जाएगा।
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!