Aadhaar card ka password kya hota h | आधार कार्ड का पासवर्ड क्‍या होता है

Spread the love

दोस्‍तों आजकल आधार कार्ड एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन गया है जहां भी जाए दस्‍तावेज के तौर पर आधार कार्ड को एक दस्‍तावेज के रूप में प्रस्‍तुत करना होता है जब भी हम आधार कार्ड बनवाते हैं या आधार कार्ड में नाम या जन्‍म तिथि या पिता का नाम या पता बदलवाते हैं तब हमें आधार कार्ड को इंटरनेट के माध्‍यम से आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना पडता है

जब भी हम आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो आधार कार्ड में माेेबाइल नम्‍बर रजिस्‍टर्ड होना जरूरी होता है अगर आपके आधार में मोबाइल नम्‍बर रजिस्‍टर्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड डाउनलाेड नहीं कर सकते आधार कार्ड में मोबाइल नम्‍बर रजिस्‍टर्ड न होने की सूरत में आपको मोबाइल नम्‍बर रजिस्‍टर्ड करवाना होगा तभी आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे खोलने के लिए पासवर्ड दर्ज करना होता है पासवर्ड दर्ज करे बिना हम आधार कार्ड को ओपन नहीं कर सकते

आधार कार्ड को ओपन करने के लिए कौनसे पासवर्ड को काम में लिया जाता है आज हम उसी के बारे में बात करने वाले हैं Aadhaar card ka password kya hota h

  • जैसा कि आपको पता होगा कि शुरू में आधार कार्ड का पासवर्ड जिले का पिन कोड हुआ करता था
  • जिले के पिन काेड से कोई भी आधार कार्ड को ओपन कर सकता था
  • आधार कार्ड की महत्‍ता को देखते हुए इसकी सिक्‍योरिटी का मजबूत बनाने के लिए आधार कार्ड का पासवर्ड बदला गया ताकि आधार कार्ड के गलत इस्‍तेमाल को रोका जा सके
  • आधार कार्ड का वर्तमान में पासवर्ड 8 अंको का होता है
  • 8 अंको में पहले के 4 अक्षर व्‍यक्ति विशेष यानि जिसका आधार कार्ड है उसके प्रथम नाम के अंग्रेजी के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में होते हैं
  • बाकी के चार अक्षर व्‍यक्ति विशेष के जन्‍मतिथि के वर्ष लिया जाता है
  • उदाहरण के तौर पर मेरा नाम है Jameel Attari मेरी जन्‍म तिथि है 01-07-1992
  • यहां मेरे आधार का पासवर्ड होगा JAME1992

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *