Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Work from home employees ko track kaise kare | घर से काम कर रहे कर्मचारियों को ट्रेक कैसे करें

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्‍तों जैसा कि आप सबको पता है कि कोरोना काल में Work from home यानि घर से काम करने का चलन शुरू हो गया था कोरोना की वजह से कई कम्‍पनियों ने वर्क फ्रोम होम शुरू किया था कई कम्‍पनियां अब तक इसे लागु किये हुए हैं अभी भी कोरोना काल खत्‍म नहीं हुआ है अभी भी इसी का डर बना हुआ है वर्क फ्रोम होम में फायदे के साथ साथ नुकसान भी है कर्मचारी काम कर रहा है या नहीं इस बारे में कम्‍पनी मालिकों को डर बना रहता है

कई कम्‍पनियों के कर्मचारी भी इसका गलत फायदा उठाने में लगे हुए है इसी कमजोरी को दूर करने के लिए Hubstaff कम्‍पनी ने एक साॅफ्टवेयर तैैयार किया है जिसमें जरिये हम वर्क फ्रोम होम कर्मचारियों को ट्रेस कर सकते हैं कि वो कम्‍पनी का काम कर रहें है या कुछ और आज हम इसी सॉफ्टवेयर के बारे में बात करने वाले हैं

Table of Contents

हाईलाइट

  • वेबसाइट :- Click on Jameel Attari
  • सॉफ्टवेर का काम :- वर्क फ्रोम होम कर्मचारियों को ट्रेक करना

परिचय Work from home employees ko track kaise kare

  • कोरोना की वजह से वर्क फ्रोम होम का चलन बढ चला है
  • कई कम्‍पनियों ने वर्क फ्रोम होम ट्रेंड को चालु किया है
  • वर्क फ्रोम होम की वजह से कम्‍पनियों को कई तरह के फायदे हुए है
  • जहां फायदा होता है वहां कुछ वीक पॉइंट यानि नुकसान का पहलु तो होता ही है
  • वर्क फ्रोम होम की वजह से कम्‍पनियों काे यह पता नहीं चलता कि उसका कर्मचारी कम्‍पनी का काम कर रह है या फिर कुछ ओर
  • वर्क फ्रोम होम का फायदा कई कर्मचारियों ने उठाना शुरू कर दिया है
  • कम्‍पनी भी अपने कर्मचारी को वर्क फ्रोम होम की वजह से ट्रेक नहीं कर पाती
  • इसी समस्‍या को दूर करने के लिए Hubstaff कम्‍पनी ने एक सॉफ्टवेयर बनाया है
  • जिसकी वजह से आप अपने वर्क फ्रोम होम कर्मचारी को ट्रेक कर सकते हैंं कि वो आपकी कम्‍पनी का काम कर रहा है या फिर कुछ ओर
  • Hubstaff कम्‍पनी आपको 14 दिन का ट्रायल भी देती है
  • Hubstaff के सॉफ्टवेयर के ट्रायल को यूज करने के लिए Jameel Attari पर क्लिक करे
  • पिछले सत्र में Hubstaff  कम्‍पनी ने 50,000 सॉफ्टवेयर बेचे हैं जिनका फायदा कई कम्‍पनियों ने उठाया है

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!