Spread the love

आजकल कई लोग इंटरनेट का यूज करते हैं। क्‍या आपको यह पता है कि इंटरनेट का मालिक कौन है? ज्‍यादातर लोगों का यह मानना है कि इंटरनेट का मालिक जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनलल हैं लेकिन यह बिल्‍कुल गलत है। ये कम्‍पनियां सिर्फ इंटरनेट हम तक पहुंचाती है ठीक उसी तरह जैसे कि अनाज और फल सब्जियां छोटे दुकानदार हम तक पहुंंचाते हैं किसान खुद।

इंटरनेट का मालिक कौन है?

इंटरनेट सर्विस प्रोवाडर की तीन स्‍टेज (Tiers) होती है

पहला

  • पहले लेवल पर वो कम्‍पनियां होती है जिन्‍होने समुद्र में ऑप्‍टीकल फाइबर केबल बिछा कर एक देश से दुसरे देश से जोडा है।
  • इन कम्‍पनियों ने खुद का पैैसा लगाकर केबल का जाल समुद्र में बिछाया है।
  • जैसे :- NTT Communications, Orange (Open Transmit), Sprint, TATA Communication

दूसरा

  • दूसरे लेवल पर वो कम्‍पनियां आती हैंं जो किसी देश में इंटरनेट पहुंचाती हैं।
  • ये कम्‍पनियां पहले लेवल की कम्‍पनियों से मिलकर देश में इंटरनेट की सेवा देती हैं।
  • जैसे:- Jio, Vodafone, Airtal, BSNL आदि।

तीसरा

  • तीसरे लेवल पर वह कम्‍पनियां आती हैं जो आपके घरों और ऑफिसों तक पहुंचाती हैं।
  • यह कम्‍पनियां दूसरे लेवल की कम्‍पनियों के साथ मिलकर इंटरनेट हम तक पहुंचाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्लिक करें
ऑनलाइन मदद
आप नाम और पता (जिला और राज्य) के साथ अपना सवाल पूछ सकते हैं।