दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं आखिर क्या अंतर होता है 32 बिट ओर 64 बिट में whats the difference between 32 bit and 64 bit के बारे में। जब भी हम कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो हमें 32 बिट या 64 बिटके बारे में पूछा जाता है कि आपको कंप्यूटर या लैपटॉप 32 बिट का लेना है या 64 बिट का|
ठीक उसी तरह जब हम किसी तरह का कोई सॉफ्टवेयर कंप्यूटर और लैपटॉप में इंस्टॉल करते हैं तब भी हमसे 32 बिट या 64 बिट के बारे में पूछा जाता है कि आपका कंप्यूटर 32 बिट का है या 64 बिट का| आखिरी 32 बिट और 64 बिट होता क्या है? आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं|
आखिर क्या अंतर होता है 32 बिट ओर 64 बिट में whats the difference between 32 bit and 64 bit
- 32 बिट ओर 64 बिट यह कंप्यूटर के प्रोसेसर के बारे में काम में लिया जाता है|
- 32 बिट प्रोसेसर वाले कंप्यूटर पुराने धीमे और कम सुरक्षित होते हैं जबकि 64 बिट के प्रोसेसर नए तेज और अधिक सुरक्षित होते हैं|
- 1990 से 2000 दशक के शुरुआत में बनाए गए अधिकांश कंप्यूटर 32-bit के ही होते थे|
- कई सॉफ्टवेयर ऐसे होते हैं जो 32-bit को सपोर्ट करते हैं वह सॉफ्टवेयर 64 बिट प्रोसेसर में नहीं चलते|
- कई नए सॉफ्टवेयर ऐसे होते हैं जो 64 बिट को सपोर्ट करते हैं वह सॉफ्टवेयर 32 बिट प्रोसेसर में नहीं चलते|
- यदि आप चाहते हैं कि आपका कंप्यूटर तेज हो तो आपको 64 बिट प्रोसेसर ही चुनना चाहिए|
- 64 बिट प्रोसेसर 32 बिट प्रोसेसर की तुलना में अधिक डाटा संभाल सकता है|
- 64 बिट प्रोसेसर 32 बिट प्रोसेसर की तुलना में बेहतर ग्राफिक्स प्रदान करता है|
- 64 बिट प्रोसेसर में 32 बिट प्रोसेसर की तुलना में ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था में होती है|
- 64 बिट प्रोसेसर का उपयोग करके कंप्यूटर पर हम मल्टीटास्किंग यानी एक से ज्यादा काम भी कर सकते हैं|
कैसे पता करें कि हमारा कंप्यूटर 32 बिट का है या 64 बिट प्रोसेसर का
- कई बार सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते वक्त हमें पता नहीं होता कि हमारे कंप्यूटर का प्रोसेसर 32 बिट है या 64 बिट|
- हमारे कंप्यूटर का प्रोसेसर 32 बिट है या 64 बिट यह पता लगाने के लिए हमें डेस्कटॉप पर दिए हुए कंप्यूटर के आइकन पर राइट क्लिक करना है|
- जब हम कंप्यूटर के आइकन पर राइट क्लिक करेंगे तो एक लिस्ट आएगी उस लिस्ट में हमें प्रॉपर्टीज पर क्लिक करना है|
- जब हम प्रॉपर्टीज पर क्लिक करेंगे तो एक विंडो सिस्टम के नाम से खुलेगी|
- इस विंडो के अंदर System के System type में हमारे प्रोसेसर का प्रकार दिया होगा कि वह 32 बिट का है या 64 बिट का|
अन्य पढे़ं –
- टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |