दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं उद्यम रजिस्ट्रेशन क्या है Udhyam Registration Kya h
उद्यम का अर्थ
एक व्यवसाय जिसे सुक्ष्म, लघु और मध्यम (एम0एस0एम0ई0) मंत्रालय के तहत पंजीकृत कराया जाता है उसे उद्यम कहा जाता है।
कोरोना संकट में राहत पैकेज के तहत MSME की परिभाषा भी बदल दी गई है। अब एम0एस0एम0ई0 को निवेश के साथ ही टर्नओवर के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। नई परिभाषा के अन्तर्गत मेन्यूफेक्चरिंग और सर्विस एम0एस0एम0 के बीच कोई अन्तर नहीं होगा।
उद्यम का वर्गीकरण
- सूक्ष्म उद्यम:- निवेश 1 करोड़ से अधिक नहीं और टर्न ओवर 5 करोड़ से अधिक नहीं।
- लघु उद्यम:- निवेश 10 करोड़ से अधिक नहीं और टर्न ओवर 50 करोड़ से अधिक नहीं।
- मध्यम उद्यम:- निवेश 50 करोड़ से अधिक नहीं और टर्न ओवर 250 करोड़ से अधिक नहीं।
MSME क्या है
- सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (Micro Small and Medium Enterprises) को MSME कहते हैं।
उद्यम रजिस्ट्रेशन
उद्योग आधार पंजीकरण को अब उद्यम रजिस्ट्रेशन के नाम से जाना जाता है। यह 01 जुलाई 2020 को प्रभावी हो गया था। यह रजिस्ट्रेशन उन सभी इकाइयों केे लिए जरूरी है जो कि एम0एस0एम0ई0 अन्तर्गत आती हैं। कोई भी व्यक्ति जो सुक्ष्म, लघु या मध्यम व्यवसायों को स्थापित करने का इरादा रखता है या चला रहा है उसे उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीकरण के लिए एप्लाई करना होगा। उद्यम रजिस्ट्रेशन के बाद उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के नाम से एक यू0डी0एम0 पंजीकरण सख्यां और प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। एम0एस0एम0ई0 मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार सभी मौजुदा भारतीय कम्पनियांे और उद्यमों को 31 मार्च 2021 को या उससे पहले उद्यम के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है।
उद्यम रजिस्ट्रेशन क्या है Udhyam Registration Kya h
भारत सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कि 1 जुलाई 2020 से एक एम0एस0एम0 को उद्यम के नाम से जाना जाएगा और इसका नामांकन या पंजीकरण करने की प्रक्रिया को उद्यम रजिस्ट्रेशन के नाम से जाना जाएगा।
उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद जो प्रमाण पत्र मिलता है उसे उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र कहते हैं।
उद्यम रजिस्ट्रेशन संख्या
उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद एक विशिष्ट और स्थायी पहचान संख्या दी जाती है जिसे उद्यम रजिस्ट्रेशन संख्या कहते हैं।
उदयम रजिस्ट्रेशन के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए
- आधार नंबर।
- पैन कार्ड नंबर।
- जी0एस0टी0 से सम्बंधित जानकारी।
- बैंक अकाउंट से सम्बंधित जानकारी।
- उद्योग आधार (यदि पहले बना हुआ हो)
जरूरी सूचना:-
- किसी भी प्रकार का डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं करना पड़ेगा।
- जिनके पास उद्योग आधार पहले से है, उन्हें फिर से उद्यम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करे ऑनलाइन
सबसे पहले उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर दो आॅप्शन दिखेगें। पहला नये रजिस्ट्रेशन के लिए और दूसरा उनके लिए जिन्होंने पहले से उद्योग आधार बना रखा है। दोनों ऑप्शन के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अलग है इसलिए आपको ध्यान से इसे चुनना है।अब उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी तरह से समझते हैं।
नया उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करे (NEW UDYAM REGISTRATION):
यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सिर्फ नये MSME के लिए है जिन्होंने कभी भी उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। अगर आप नये ENTERPRISE है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन फ्री में कर ले।
- सबसे पहले UDYAM REGISTRATION PORTAL पर जाये।
- फिर FOR NEW ENTREPRENEURS WHO ARE NOT REGISTERED YET AS MSME” OPTION पर क्लिक करें।
- इससे ऑनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
- अब अपना 12 अंक का आधार नंबर और उद्यमी का नाम भरे।
- डिटेल्स भर देने के बाद VALIDATE & GENERATE OTP पर क्लिक करें।
- आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा. ध्यान से ओटीपी को Enter One Time Password (OTP) code के नीचे भरकर Validate बटन पर क्लिक करें।
- ओटीपी सबमिट करने के बाद यह मैसेज कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जायेगा, YOUR AADHAR HAS BEEN VALIDATED SUCCESSFULLY. YOU CAN CONTINUE UDYAM REGISTRATION PROCESS.
- अब, सही TYPE OF ORGANISATION चुने।
- इसमें आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे लेकिन आपको वही सेलेक्ट करना है जो आपके बिज़नेस के लिए है।
- टाइप ऑफ़ आर्गेनाईजेशन सेलेक्ट करने के बाद अपना या आर्गेनाईजेशन का पैन कार्ड नंबर दें और PAN VALIDATE बटन पर क्लिक करें।
- पैन कार्ड वेलिडेशन सफल हो जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करे।
- अपना मोबाइल नंबर और EMAIL ID भरे।
- ध्यान रहे उद्यमी का नाम पैन कार्ड से अपने आप ले लेगा।
- उद्यम का नाम और प्लांट लोकेशन GST वेरिफिकेशन के बाद आपने आप अपडेट हो जाएगी।
- आधिकारिक पता के निचे अपने ऑफिस का पूरा पता टाइप करे और पिछले EM2/ UAM पंजीकरण संख्या को “N/A” रहने दें।
- स्टेटस ऑफ़ एंटरप्राइज के निचे बिज़नेस रजिस्ट्रेशन डेट दें।
- बिज़नेस स्टार्ट हुवा है की नहीं बताने के लिए YES या NO ऑप्शन को सेलेक्ट करे ले।
- यदि नहीं किया है तो आपको बिज़नेस शुरू करने के तिथि देना होगा।
- बैंक विवरण के नीचे अपने एंटरप्राइज का खाता नंबर, बैंक का नाम और IFSC कोड दे।
- अब MAJOR ACTIVITY OF UNIT (इकाई का प्रमुख गतिविधि) के निचे MANUFACTURING या SERVICES को सलेक्ट करे अपने बिज़नेस नेचर के मुताबिक।
- मेजर एक्टिविटी ऑफ़ यूनिट को फिर से सेलेक्ट करे और NIC 2 डिजिट , NIC 3 डिजिट और NIC 5 डिजिट कोड्स को सेलेक्ट करे।
- ADD ACTIVITY बटन पर क्लिक करें।
- ध्यान रहे NIC कोड्स बिज़नेस के नेचर से मिलना चाहिए।
- NUMBER OF PERSONS EMPLOYED के निचे आपको अपने बिज़नेस में कितने मेल और फीमेल काम करते हैं बताना है।
- नंबर 22 और 23 ऑप्शन को आपको अपने मुताबिक YES या NO में जवाब देना है।
- डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर अपन आप फिल हो जाता है।
- अंत में आपको SUBMIT & GET FINAL OTP बटन पर क्लिक करना है।
- पुष्टिकरण के लिए आपको फिर OK ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर चढ़ा है उसमे एक OTP भेजा जायेगा।
- ध्यान से OTP इंटर करे और वेरिफिकेशन कोड को भरके FINAL SUBMIT बटन पर क्लिक करे।
- पुष्टिकरण के लिए फिर से ओके करे।
- अपने अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
- अब UDYAM REGISTRATION NUMBER प्रिंट होगा।
- जनरेट करने के लिए ओके करे और डाउनलोड करें।
उदयम रजिस्ट्रेशन कैसे करे उद्योग आधार नंबर (UAM) के द्वारा
यह उद्यम री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सिर्फ उन्ही को ही करना है जिनके पास पहले से उद्योग आधार नंबर है. सरल भाषा में सारे उद्योग आधार वालों को फिर से उदयम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर दोबारा री-रेजिस्टर करना होगा. उद्योग आधार री-रेजिस्ट्रशन प्रोसेस को समझने के लिए निचे पढ़े:
- सबसे पहले, UDYAM REGISTRATION PORTAL पर जाये।
- दूसरा ऑप्शन: For those already having registration as EM-II or UAM पर क्लिक करें।
- उद्योग आधार नंबर भरे और Validate & Generate OTP पर क्लिक करें।
- उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के दौरान आपने जो मोबाइल नंबर पर दिया उसी नंबर पे OTP जायेगा।
- आप चाहे तो ईमेल आईडी पर भी ओटीपी मंगवा सकते हैं।
- ध्यान से सही OTP एंटर करे।
- Validate OTP बटन पर क्लिक करें।
- कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको यह मैसेज दिखेगा: Your Udyog Aadhaar has been validated successfully.
- इसका मतलब यह है की आपने उद्योग आधार नंबर मान्य है।
- उद्योग आधार नंबर वेलिडेशन के बाद आपको कुछ डिटेल फिल करनी है।
- अब सही TYPE OF ORGANISATION” चुने।
- इसमें आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे लेकिन आपको वही सेलेक्ट करना है जो आपके बिज़नेस के लिए है।
- टाइप ऑफ़ आर्गेनाईजेशन सेलेक्ट करने के बाद अपना या आर्गेनाईजेशन का पैन कार्ड नंबर दें और PAN VALIDATE बटन पर क्लिक करें।
- पैन कार्ड वेलिडेशन सफल हो जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करे।
- अपना मोबाइल नंबर और EMAIL ID भरे।
- ध्यान रहे उद्यमी का नाम पैन कार्ड से अपने आप ले लेगा।
- उद्यम का नाम और प्लांट लोकेशन GST वेरिफिकेशन के बाद आपने आप अपडेट हो जाएगी।
- आधिकारिक पता के निचे अपने ऑफिस का पूरा पता टाइप करे और पिछले EM2/ UAM पंजीकरण संख्या को N/A रहने दें.
- स्टेटस ऑफ़ एंटरप्राइज के निचे बिज़नेस रजिस्ट्रेशन डेट दें।
- बिज़नेस स्टार्ट हुवा है की नहीं बताने के लिए YES या NO ऑप्शन को सेलेक्ट करे ले।
- यदि नहीं किया है तो आपको बिज़नेस शुरू करने के तिथि देना होगा।
- बैंक विवरण के निचे अपने एंटरप्राइज का खाता नंबर, बैंक का नाम और IFSC कोड दे।
- अब , “MAJOR ACTIVITY OF UNIT/ इकाई का प्रमुख गतिविधि” के निचे MANUFACTURING या SERVICES को सेलेक्ट करे अपने बिज़नेस नेचर के मुताबिक।
- मेजर एक्टिविटी ऑफ़ यूनिट को फिर से सेलेक्ट करे और NIC 2 डिजिट , NIC 3 डिजिट और NIC 5 डिजिट कोड्स को सेलेक्ट करे।
- ADD ACTIVITY बटन पर क्लिक करें।
- ध्यान रहे NIC कोड्स बिज़नेस के नेचर से मिलना चाहिए।
- NUMBER OF PERSONS EMPLOYED के नीचे आपको अपने बिज़नेस में कितने मेल और फीमेल काम करते हैं बताना है।
- नंबर 22 और 23 ऑप्शन को आपको अपने मुताबिक YES या NO में जवाब देना है।
- डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर अपन आप फिल हो जाता है।
- अंतिम में आपको SUBMIT & GET FINAL OTP बटन पर क्लिक करना है।
- पुष्टिकरण के लिए आपको फिर OK ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर चढ़ा है उसमे एक OTP भेजा जायेगा।
- ध्यान से OTP इंटर करे और वेरिफिकेशन कोड को भर करके FINAL SUBMIT बटन पर क्लिक करे।
- पुष्टिकरण के लिए फिर से ओके करे।
- अपने अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
- UDYAM REGISTRATION NUMBER प्रिंट होगा।
- जनरेट करने के लिए ओके करे और डाउनलोड कर ले।
उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे
- सबसे पहले, UDYAM REGISTRATION PORTAL पर जाये।
- Print Certificate पर क्लिक करे।
- उदयम रेजिस्ट्रशन नंबर टाइप करे और Validate & Generate OTP पर क्लिक करे।
- भेजा गया OTP ध्यान से इंटर करे और सबमिट करे।
- कंप्यूटर स्क्रीन पर उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाई देगा।
- प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करके उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें।
FAQ
उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल क्या है ?
उद्यम रजिस्ट्रेशन क्या है?
उद्यम और उद्योग आधार में क्या अंतर है?
उदयम रेजिस्ट्रशन नंबर कैसे मिलेगा?
उद्योग आधार नंबर से उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?
उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हो रहा है ?
उदयम रेजिस्ट्रेशन का क्या चार्ज है?
क्या उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पुराने यूजर को फिर से रजिस्टर करना होगा ?
एम0एस0एम0ई0 मंत्रालय द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन में क्या सुविधा दी गई है ?
एमएसएमई की नई परिभाषा क्या है ?
उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा?
अन्य पढे़ं –
- बिजनेस सम्बन्धित जानकारी | Business Related Post – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |