Samaj kalyan vibhag scholarship | समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति

हाईलाइट

 

पात्रता

  • 11वीं और 12वी कक्षा (केवल सरकारी) के विद्यार्थी
  • ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी
  • SC कैटेगरी के विद्यार्थी
  • ST कैटेगरी के विद्यार्थी
  • OBC कैटेगरी के विद्यार्थी (केवल BPL और अंत्योदय अथवा जिसके पिता नहीं है)
  • सामान्य वर्ग कैटेगरी के विद्यार्थी (केवल बी0पी0एल0 और अंत्योदय अथवा जिसके पिता नहीं है लेकिन शर्त यह है कि उसकी स्कूल या कॉलेज सरकारी होनी चाहिए)
  • OBC या सामान्य  केटेगरी के विद्यार्थी पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक होने पर ही इस छात्रव्त्ति का लाभ ले सकते हैं।

 

दस्तावेज

  • 10वी मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (यदि बीपील हैं तो नही बनवाना है)
  • फीस की रसीद (ओरिजनल)
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक की डायरी
  • अतिंम पास की गई कक्षा की माकेशीट
  • गेप सर्टिफिकेट (पिछले साल पढाई नहीं की है तो लगाना जरूरी)

 

आवेदन

  • जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास जन आधार से लिंक करना अनिवार्य है।
  • जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास जनआधार से लिंक न होने पर ई-मित्र से लिंक करवाना होगा।
  • लिंक करवाने के 5-7 दिन के अन्दर यह वेरिफाई हो जाएगा।
  • वेरिफाई न होने की सूरत में पंचायत समिति/नगरपालिका/नगरपरिषद् जाकर आपको वेरिफाई करवाना होगा।
  • जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास जन आधार से लिंक करवाने के बाद SSO ID में Schoolarship ऑप्शन में जाकर आप इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं।
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!