Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं | recharge karke paise kaise kamaye

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने के बारे में recharge karke paise kaise kamaye। जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल ऑनलाइन का जमाना है ज्यादातर लोग खुद ब खुद ही ऑनलाइन पेमेंट ऐप से रिचार्ज कर लिया करते हैं लेकिन अब भी कई लोग ऐसे हैं जो दूसरों से या किसी दुकानदार से रिचार्ज करवाते हैं।

जब भी हम किन्हीं ऑनलाइन ऐप से रिचार्ज करते हैं तो कई ऐप में हमें कोई फायदा नहीं मिलता है जब रिचार्ज किसी दुकानदार से रिचार्ज करवाते हैं तो उसे 2 से 4 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है। आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि हम ऑनलाइन रिचार्ज करके 2 से 4 प्रतिशत तक कैसे कमा सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि दूरसंचार के सेक्टर में अलग-अगल कम्पनियां मौजूद हैं। ये कम्पनियां रिचार्ज पर अलग-अलग प्रतिशत पर कमीशन देते हैं।

जो दुकानदार रिचार्ज करते है उनका दुरसंचार कम्पनी या अन्य किसी मध्यस्थ कम्पनी से करार होता है। आज हम बात करेंगे सीधे दुरसंचार कम्पनी के बारे में क्योंकि उसमे आपको कमीशन ज्यादा मिलता है।
दुकान वाले मोबाइल का रिचार्ज करके बहुत ही अच्छे खासे पैसे कमाते हैं क्योंकि होता है क्या कि यह कंपनी के साथ में जोड़ करके उनके पार्टनरशिप करके लोगों का मोबाइल रिचार्ज करके यहां पर उनको कमीशन मिलता है।

यह कमीशन 2 से 4 प्रतिशत तक होता है। रिचार्ज पर कमीशन अलग-अलग कम्पनियों पर निर्भर हैं। अभी सबसे ज्यादा कमीशन जियो द्वारा दिया जा रहा है जो कि 4 प्रतिशत है। जो भी दुकानदार रिचार्ज करते हैं वो पहले उस कम्पनी के रिचार्ज रिटेलर बनते हैं।

recharge karke paise kaise kamaye

रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं recharge karke paise kaise kamaye

अगर आप भी रिचार्ज करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सम्बन्धित कम्पनी के नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर रिटेलर बन सकते हैं। वहां आपको कुछ दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि लेकर जाना होगा। रिटेलर बनने के बाद बाद आपको सम्बन्धित कम्पनी का रिचार्ज ऐप डाउनलोड करवाया जाएगा जिससे आप कम्पनी के द्वारा दी गई आई0डी0 या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके रिचार्ज कर सकते है। इस तरह रिचार्ज करके आप 2 से 4 प्रतिशत तक कमीशन कमा सकते हैं।

मोबाइल रिचार्ज पर कमीशन कितना मिलता है

जैसा कि हमने पहले बात की थी कि मोबाइल रिचार्ज पर कमीशन का प्रतिशत अलग-अलग कम्पनियों का अलग- अलग होता है।

  • Airtel कम्पनी के रिचार्ज पर कमीशन – 1000 पर 30 रूपये
  • Jio कम्पनी के रिचार्ज पर कमीशन – 1000 पर 40 रूपये
  • VI कम्पनी के रिचार्ज पर कमीशन – 1000 पर 30 रूपये
  • BSNL कम्पनी के रिचार्ज पर कमीशन – 1000 पर 25 रूपये

रिचार्ज करके आप पैसे कैसे कमा सकते हैं

Airtel कम्पनी का रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं

  • यदि आप एयरटेल कम्पनी का मोबाइल रिचार्ज का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको एयरटेल का रिटेलर बनना पडे़गा।
  • एयरटेल का रिटेलर बनने के लिए आपको अपने नजदीकी सर्विस सेंटर में जाना होगा।
  • सर्विस सेंटर में आपको अपने दस्तावेजों आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि के साथ जाना होगा।
  • जब आप एयरटेल के रिटेलर बन जाऐंगे तो आप MItra ऐप डाउनलोड करके Mitra ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं।
  • Mitra ऐप आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एयरटेल आपको रिचार्ज पर 3 प्रतिशत तक कमीशन देता है।
  • Mitra App Download:- Click Here

Jio कम्पनी का रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं

  • यदि आप जियो कम्पनी का मोबाइल रिचार्ज का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको जियो का रिटेलर बनना पडे़गा।
  • जियो का रिटेलर बनने के लिए आपको अपने नजदीकी जियो सर्विस सेंटर में जाना होगा।
  • सर्विस सेंटर में आपको अपने दस्तावेजों आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि के साथ जाना होगा।
  • जब आप जियो के रिटेलर बन जाऐंगे तो आप Joi Pos Plus ऐप डाउनलोड करके Joi Pos Plus ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं।
  • Joi Pos Plus ऐप आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जियो आपको रिचार्ज पर 4 प्रतिशत तक कमीशन देता है।
  • Joi Po Plus App Download:- Click Here
  • जियो बनने के अलावा आप Jio Pos Lite ऐप से भी रिचार्ज कर सकते हैं जिसे आप Play Store से डाउनलाड करके Sign Up कर सकते हैं
  • Joi Pos Lite ऐप आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • साइन अप के बाद आप इस ऐप में लॉगिन कर सकते हैं।
  • Jio Pos Lite में आप खुद से बैलेंस एड कर सकते हैं जब आप 1000 रूपये एड करेंगे तो आपको 1040 रूपये दिये जाएगें।
  • Jio Pos Lite App Download :- Click Here

VI कम्पनी का रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं

  • यदि आप VI कम्पनी का मोबाइल रिचार्ज का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको VI का रिटेलर बनना पडे़गा।
  • VI का रिटेलर बनने के लिए आपको अपने नजदीकी VI सर्विस सेंटर में जाना होगा।
  • सर्विस सेंटर में आपको अपने दस्तावेजों आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि के साथ जाना होगा।
  • जब आप VI के रिटेलर बन जाऐंगे तो आप Smart-Connect ऐप डाउनलोड करके Smart-Connect ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं।
  • Smart-Connect ऐप आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • VI आपको रिचार्ज पर 3 प्रतिशत तक कमीशन देता है।

BSNL कम्पनी का रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं

  • यदि आप BSNL कम्पनी का मोबाइल रिचार्ज का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको BSNL का रिटेलर बनना पडे़गा।
  • BSNL का रिटेलर बनने के लिए आपको अपने नजदीकी जियो सर्विस सेंटर में जाना होगा।
  • सर्विस सेंटर में आपको अपने दस्तावेजों आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि के साथ जाना होगा।
  • जब आप BSNL के रिटेलर बन जाऐंगे तो आप CTopUP ऐप डाउनलोड करके CTopUP ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं।
  • CTopUP ऐप आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • BSNL आपको रिचार्ज पर 2.5 प्रतिशत तक कमीशन देता है।

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!