Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078

neft rtgs imps upi kya h |NEFT, RTGS, IMPS, UPI क्या हैं:-

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं NEFT, RTGS IMPS और UPI के बारे मे neft rtgs imps upi kya h

NEFT (National Electronic Funds Transfer)

  • NEFT के द्वारा हम एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • NEFT  की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नवम्बर 2005 में की गई।
  • NEFT आॅनलाइन और आॅफलाइन (बैंक जाकर) भी किया जा सकता है।
  • NEFT के लिए बैनिफिसयरी एड करना पड़ता है।
  • NEFT के लिए जिसके खाते मे पैसे ट्रांसफर करने हैं उसकी बैंक डिटेल्स होनी चाहिए। जैसे:- बैंक का नाम, बैंक की खाता संख्या, खाताधारक का नाम, बैंक के आईएफएससी कोड ।
  • NEFT  का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक।
  • NEFT का समय टाइमिग में 3 घण्टे में और टाइमिंग के अलावा अगले कार्यदिवस में।

NEFT का चार्ज

  • 10000 तक  (2.5 + GST)
  • 10000 से 1 लाख (5 + GST)
  • 1 लाखसे 2 लाख   (15 + GST)
  • 2 लाखसे 25 लाख  (25 + GST)
  • 25 लाख  और उससे ज्यादा (25 + GST)

RTGS (Real Time Gross Settlement)

  • RTGS के द्वारा हम एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • RTGS  की सीमा 2 लाख से अधिक ।
  • RTGS आॅनलाइन और आॅफलाइन (बैंक जाकर) भी किया जा सकता है।
  • RTGS के लिए बैनिफिसयरी एड करना पड़ता है।
  •  RTGS के लिए जिसके खाते मे पैसे ट्रांसफर करने हैं उसकी बैंक डिटेल्स होनी चाहिए। जैसे:- बैंक का नाम, बैंक की खाता संख्या, खाताधारक का नाम, बैंक के आईएफएससी कोड ।
  • RTGS का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 9.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक और शनिवार का समय सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक। 

RTGS का चार्ज

  • 2 लाख से 5 लाख   (30+ GST)
  • 5 लाख  और उससे ज्यादा (55 + GST)

IMPS (Immidiate Payment Service)

  • IMPS (तत्काल भुगतान सेवा) एक त्वरित भुगतान सेवा है।
  • IMPS के द्वारा हम एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • IMPS की स्थापना नेशनल पेमेंट काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया द्वारा 22 नवम्बर 2010 में की गई।
  • IMPS आॅनलाइन और आॅफलाइन (बैंक जाकर) भी किया जा सकता है।
  • IMPS के द्वारा भुगतान करने के लिए MMID, मोबाइल नम्बर या बैंक डिटेल्स होनी चाहिए। जैसे:- बैंक का नाम, बैंक की खाता संख्या, खाताधारक का नाम, बैंक के आईएफएससी कोड ।
  • IMPS सेवा बैंक छुट्टियों सहित पूरे वर्ष में सेवा 24 x 7 उपलब्ध है।
  • IMPS का चार्ज अलग-अलग बैंको को अलग-अलग होता है।

UPI (Unified Payment Interface)

  • UPI  दो बैंक खातों के बीच मोबाइल प्लेटफाॅर्म द्वारा तुरंत धनराशि स्थानान्तरित करने के काम आता है।
  • UPI  की स्थापना भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा 11 अप्रैल 2016 में की गई।
  • UPI  को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियन्त्रित किया जाता है।
  • UPI  सेवा बैंक छुट्टियों सहित पूरे वर्ष में सेवा 24 x 7 उपलब्ध है।

UPI  द्वारा पैसे भेजने के तरीके:-

  • VPA (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) एवं UPI (यूपीआई आईडी) से जुडे बैंक खाते से पैसे मंगवा या भेज सकते हैं।
  • किसी बैंक से जुड़े मोबाइल नम्बर द्वारा।
  • खाता संख्या और आईएफसी कोड द्वारा। 
  • QR Code (क्यू आर कोड) को स्कैन करके।  

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!