दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं मोबाइल नंबर 6, 7, 8, 9 से शुरू क्यों होता है Mobile Number 6 7 8 9 se hi shuru kyo hota h. आपने देखा होगा हम किसी भी मोबाइल कंपनी का सिम खरीदते हैं तो उसकी सीरीज ज्यादातर 8 या 9 से शुरू होती है कई बार यह सीरीज 7 और 6 से भी शुरू हो जाती है लेकिन किसी भी कंपनी की सिम 1,2,3,4 या 5 से शुरू नहीं होती आज के ब्लॉग हम देखेंगे कि आखिर इसकी वजह क्या है?
भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्रीज को ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया मैनेज करता है|भारत में ट्राई के पास है मोबाइल और अन्य संचार माध्यमों को संभालने का जिम्मा है| ट्राई ने फोन नंबर्स के लिए नियम बना रखे हैं:-
मोबाइल नंबर 6, 7, 8, 9 से शुरू क्यों होता है Mobile Number 6 7 8 9 se hi shuru kyo hota h
- 0 (जीरो) :- जीरो एसटीडी नंबर के लिए होता है| पहले के समय में देखा है कि हम अगर फोन करते थे तो मोबाइल नंबर से पहले हमें 0 लगाना पड़ता था इस वजह से जीरो मोबाइल नंबर से पहले आता था यानी 0 Prefix (आरंभ में जोड़ना) का काम करता था इसलिए फोन नंबर का पार्ट जीरो नहीं हो सकता|
- 1 (एक) :- एक नंबर गवर्नमेंट सर्विसेज जैसे पुलिस एंबुलेंस फायर ब्रिगेड आदि के लिए होता है|
- 2, 3, 4 और 5 :- 2, 3, 4 और 5 लैंडलाइन के लिए होते हैं| लैंडलाइन के नंबरों के लिए 2 3 4 और 5 को काम में लिया जाता है
- 6, 7, 8 और 9 :- आखिर में बचते हैं 6, 7, 8 और 9 जो हमारे मोबाइल नंबर के लिए होते हैं इसलिए हमारे मोबाइल नंबर 6, 7, 8 और 9 से शुरू होते हैं|
अन्य पढे़ं –
- अमेजिंग फेक्ट्स Amazing Facts – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |