दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं किसी का स्टेटस उससे बिना पता चले कैसे देखें kisi ka status bina show kaise dekhe के बारे में। आज के ब्लाॅग में हम यह जानेंगे कि किसी का भी वाट्सएप स्टेट्स हम कैसे देख सकते हैं वो भी अगले को बिना पता चले। वाट्सएप पर स्टेट्स लगाना अब काॅमन हो गया है। हर कोई वाट्सएप पर स्टेट्स लगाने लगा है। यहां तक कि हमारे स्टेट्स का किस-किस ने देखा हम ये चैक कर सकते हैं।
किसी का स्टेटस उससे बिना पता चले कैसे देखें kisi ka status bina show kaise dekhe
- आजकल दुनिया में WhatsApp को बहुत ज्यादा यूज किया जाता है।
- भारत समेत पूरी दुनिया में इसके 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।
- WhatsApp में एक से एक कई दमदार फीचर्स हैं।
- आज हम उन फीचर्स में से एक फीचर के बारे में बताने वाले हैं।
- WhatsApp में एक फीचर है WhatsApp Status जिसमे लोग स्टेट्स लगा सकते हैं और स्टेट्स देखने वाले का भी पता लगा सकते हैं।
- आज हम आपको बतायेंगे कैसे दूसरों के स्टेट्स देखने के बाद भी अगले को पता नहीं चलेगा कि आपने उसका स्टेट्स देख लिया है।
- सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करना है।
- आपके सीधे हाथ की तरफ उपर प्रोफाइल का आइकन दिया है उस पर क्लिक करना है।
- प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी।
- Privacy में Read Receipts का Option दिया हुआ है। ये पहले से On ही होता है।
- यहां आपको पर Read Receipts को ऑफ कर देना है।
- जैसा कि Read Receipts के नीचे दिया गया है If tuned off, you won’t send or receive Read receipts, Read Receipts are always sent for group chats.
- अगर आप इसे Off करते हैं तो आप Read Receipts यानि Double Blue Tick (नारंगी रंग के दो सही के निशान) न तो किसी को बता पायेंगे न ही किसी दूसरे के देख पायेगें।
- मतलब ये कि अगर आप किसी का मैसेज या स्टेट्स देखते हैं तो अगले को पता नहीं चलेगा कि आपने देखा या नहीं।
- साथ ही अगर कोई आपका मैसेज या स्टेट्स देखता है तो आपको भी पता नहीं चलेगा कि आपका मैसेज या स्टेट्स किसी ने देखा है या नही।
- अगर आप किसी भी Group में Chating करते हैं तो उसकी Read Receipts हमेशा दिखाई देती है।
- Read Receipts को Off करने के बाद अगर हम किसी का भी स्टेट्स देखेगें तो उसकी Status Seen List लिस्ट में हमारा नाम या नम्बर नहीं आयेगा।
अन्य पढे़ं –
- सोशियल मीडिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें | More about Social Media – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |