Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

google pay personal loan | गूगल पे से पर्सनल लोन कैसे ले

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं गूगल पे पर्सनल लोन google pay personal loan के बारे में।

गूगल पे पर्सनल लोन google pay personal loan

  • जैसा कि आपको पता है गूगल से हम यूपीआई, मनी ट्रांसफर, रिचार्ज, बिल का भुगतान आदि कर सकते हैं।
  • इनके साथ ही अब आप गूगल पे से लोन भी ले सकते हैं।
  • गूगल पे खुद से लोन नहीं देता है बल्कि गूगल पे का कई कम्पनियों के साथ पार्टनरशिप है।
  • पार्टनर कम्पनियों के साथ मिलकर गूगल पे मिलकर लोन देता है।

गूगल पे से पर्सनल लोन कैसे ले google pay personal loan apply

  • सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Google Pay ऐप को इंस्टॉल करना है।
  • अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब सर्च बॉक्स में Loan या Finance लिख कर सर्च करे।
  • सर्च करने पर फाइनेस कम्पनियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • आप जिस कम्पनी से लोन लेना चाहते है उसे सलेक्ट करना है जैसे कि Just Money,Money View Loan, Bajaj Finance आदि।
  • अब अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉगिन कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद भी नीचे लिखे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी ।
  • आपको Document अपलोड करने के बाद अपना लोन Application भरकर Money View Loan पर अपलोड कर देना है
  • इसके बाद आपकी Loan Application ,Money View Loan पर Review में चली जायगी ।
  • इसके बाद आपका Loan Application Approve होते ही आपकी Loan आपके Bank Account मैं Transfer कर दी जायेगी

गूगल पे पर्सनल लोन के लिए पात्रता Google Pay personal Loan Eligibility

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आपके पास बैंक स्टेटमेंट होना आवश्यक है
  • आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए

गूगल पे पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज Google Pay Personal Loan Required Documents

  • आधार कार्ड (मोबाइल नम्बर लिंक होना जरूरी)
  • पैन कार्ड
  • वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड )
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • एक सेल्फी

गूगल पे से लोन लेने के लाभ Google Pay Loan benifits

  • लोन के लिए आपको किसी भी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होग।
  • आप अपने घर बैठे ही इसे अपने पसंद की कंपनी को सलेक्ट कर गूगल पे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • बस आपको आधार कार्ड और पेन कार्ड की सहायता से लोन मिलेंगा।
  • आपका समय बर्बाद नहीं होगा आपको तुरत अप्रूवल और रिजेक्सन का पता लग जायेगा।
  • लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए।
  • अगर आपका सिबिल रिपोर्ट सही होगा तो लोन जरुर मिलेगा।

गूगल पे पर्सनल लोन कस्टमर केयर नम्बर Google Pay Personal Loan Customer Care Number

  • Support Mail Id : Support-in@google.com
  • Online Support : https://support.google.com/pay/
  • Complaint Phone Number : 18889867944
  • Customer Service Number : 18004190157
  • Toll Free Number : 18554925538

गूगल पे लोन पर ब्याज दर क्या है? google pay personal loan interest rate

  • लगभग 1.33 प्रतिशत प्रतिमाह

Google Pay कितना तक लोन देता हैं ?

  • गूगल पे 5000 से लेकर 500000 तक लोन देता है।

Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!