Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6085

Facts about train | ट्रेन के बारे में रोचक जानकारियां

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं रेल के बारे में कुछ रोचक जानकारियो Facts about train के सम्बन्ध में। आपने कभी न कभी ट्रेन का सफर तो किया ही होगा। भारत में परिवहन के लिए सबसे ज्‍यादा काम में लिया जाने वाला जरिया रेल ही है। आज हम भारतीय रेलवे के बारे आपसे कुछ बातें शेयर करने वाले हैं जो आपको जरूर पसंद आयेगी। तो चलिए देखते है भारतीय रेलवे के बारे में।

  • भारत में रेलवे की स्‍थापना 8 मई 1945 को हुई थी।
  • भारतीय रेलवे का मुख्‍यालय दिल्‍ली में है।

भारत की पहली ट्रेन Facts about train

  • भारत की पहली ट्रेन रेड हिल रेलवे थी।
  • यह रेल 1837 में रेड हिल्‍स से चिंताद्रिपेट पुल तक चली थी।
  • इस ट्रेन का उपयाग ग्रेनाइट के परिवहन के लिए किया जाता था।
  • पब्लिक के लिए पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बोरी बंदर, मुम्‍बई से ठाणे तक 34 किलोमीटर की दूरी के लिए चली थी।
  • इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी रखा गया था।

भारत की सबसे तेज ट्रेन

  • नई दिल्‍ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस जिसकी स्‍पीट 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।

सबसे धीमी ट्रेन

  • नीलगिरी एक्‍सप्रेस औसत गति 10 किमी प्रति घण्‍टा।
  • सबसे ज्‍यादा देरी से चलने वाली ट्रेन।
  • गुवाहाटी त्रिवेन्‍द्रम एक्‍सप्रेस 10-12 घण्‍टों की देरी से चलती है।

सबसे लम्‍बे रूट वाली ट्रे्न

  • डिब्रुगढ से कन्‍याकुमारी तक चलने वाली विवेक एक्‍सप्रेस जो 4,286 किलोमीटर चलती है।
  • सबसे लम्‍बा रेलवे प्‍लेटफॉर्म उत्‍तर प्रदेश का गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन जो कि 1,366 किमी लम्‍बा है।

सबसे छोटे रूट वाली ट्रेन

  • नागपुर से अजनी के बीच 3 किमी के लिए।

नॉन स्‍टॉप ट्रेन

  • त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन राजधानी एक्‍सप्रेस वडोदरा से कोटा ।

फुल ऑफ स्‍टॉप्‍स ट्रेन

  • हावडा अमृतसर एक्‍सप्रेस सबसे ज्‍यादा 115 स्‍टेशनों पर रूकती है।

भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

  • 3 फरवरी 1925 को बॉम्‍बे विक्‍टोरिया टर्मिनल और कुर्ला हार्बर के बीच चली थी।

भारत का पहला रेलवे ट्रेक

  • 21 अगस्‍त 1847 को द ग्रेट इण्डियन पेनिनसुला रेलवे ने ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी के साथ मिलकर एक 56 किमी लम्‍बी रेलवे लाइन का निर्माण किया।
  • यह ट्रेक बॉम्‍बे को खानदेश और बरार से जोडता था।
  • 1853 में पहली बार इसी ट्रेक पर पहली यात्री ट्रेन चली थी ।

भारत का सबसे बडा रेलवे जंक्‍शन

  • मथुरा जंक्‍शन।

भारत का पहला रेलवे स्‍टेशन

  • मुम्‍बई स्थित बोरी बंदर रेलवे स्‍टेशन जहां से 1853 में पहली यात्रा ट्रेन चली थी।

सबसे उंचा रेलवे स्‍टेशन

  • दार्जिलिंग का घूम रेलवे स्‍टेशन 2,258 मीटर उंचा है।
  • इसका निर्माण 1879 में शुरू हुआ था और 4 अप्रैल 1881 तक तैयार हुआ।

सबसे लम्‍बे नाम वाला रेलवे स्‍टेशन

  • चैन्‍नई के नजदीक वेंकटनारासिम्‍हाराजुवरिपेटा रेलवे स्‍टेशन।

सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्‍टेशन

  • ओडिशा के झारसुगुडा के नजदीक इब (IB) रेलवे स्‍टेशन।
  • गुजरात के आणद के नजदीक ओड (OD) रेलवे स्‍टेशन।

दो राज्‍य एक रेलवे स्‍टेशन

  • नवापुर रेलवे स्‍टेशन जिसका आधा हिस्‍सा महाराष्‍ट्र और आधा हिस्‍सा गुजरात में आता है।

एक जगह दो रेलवे स्‍टेशन

  • महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले में श्रीरामपुर और बेलापुर रेलवे स्‍टेशन जो कि एक ट्रेक के आमने सामने हैं।

सबसे लग्‍जरी मंहगी ट्रेन

  • महाराजा एक्‍सप्रेस।

भारत की पहली बुलेट ट्रेन

  • 2023 के अंत में मुम्‍बई से अहमदाबाद के बीच चलेगी।
  • इस ट्रेन की रफ्तार 320 किमी प्रति घण्‍टा होगी।
  • मुम्‍बई से अहमदाबाद का सफर दो घण्‍टे में पूरा हो जाएगा।

सबसे बडी रेलवे आपदा

  • 6 जून 1981 काे बिहार की बारामती नदी में एक यात्री ट्रेन के गिर जाने से 800 लोगों की मौत हो गई।

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!