DP Full Form | फुल फॉर्म क्या होता है DP का

Spread the love

 DP का फुल फॉर्म क्या है

आजकल लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है| सभी सोशल मीडिया का यूज करते हैं जैसे:- Whatsapp, Facebook, Instagram आदि| सोशल मीडिया में आपने देखा होगा की ज्यादातर लोग पूरे नाम की बजाए शॉर्ट फॉर्म का यूज करते हैं| लोग बहुत से शॉर्ट फॉर्म जैसे DP, Lol, Thx आदि शब्दों का इस्तेमाल करते हैं|

 
सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किए जाने वाले शॉर्ट फॉर्म में से एक शब्द है DP. हम अक्सर किसी ना किसी दोस्त से यह सुनते रहते हैं कि मैंने डीपी चेंज की है मेरी नई वाली डीपी कैसी है? DP के लिए लोग Nice DP, Awesome DP आदि कमेंट करते हैं| कभी आपने सोचा है कि DP का मतलब आखिर होता क्या है? तो आज हम देखने वाले हैं कि डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है और डीपी का मतलब क्या है?

DP का Full Form

  • DP फुल फॉर्म होता है डिस्प्ले पिक्चर (Display Picture)
  • डिस्प्ले पिक्चर्स को हिंदी में बोलते हैं प्रदर्शित चित्र|
  • DP को सरल भाषा में प्रोफाइल का दिखाई देने वाला फोटो का जा सकता है|
 

DP का मतलब

  • DP का मतलब होता है प्रोफाइल का दिखाई देने वाला फोटो|
  • DP का मतलब डिस्प्ले पिक्चर, एक प्रकार की फोटो होती है जिसका उपयोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल फोटो के रूप में उपयोग किया जाता है
 

DP क्या होता है

  • जब भी कोई आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाता है तो आपके नाम और प्रोफाइल के साथ-साथ आपकी फोटो भी दिखाई देती है जिसे डीपी कहा जाता है|
  • प्रोफाइल पिक्चर को DP (डिस्प्ले पिक्चर) इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह पिक्चर लोगों को  दिखाने के लिए होती है|
 

DP के प्रकार

  • DP के उपयोग होने वाली जगह के अनुसार DP के कई नाम हो सकते हैं|
  • यदि हम फेसबुक मैं प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल करते हैं तो उसे फेसबुक डीपी का जाता है लेकिन फेसबुक कवर को फेसबुक डीपी नहीं कहा जा सकता|
  • यदि हम इंस्टाग्राम में प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल करते हैं तो उसे  इंस्टाग्राम डीपी कहा जाता है|
  •  यदि हम व्हाट्सएप में प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल करते हैं तो उसे व्हाट्सएप डीपी कहा जाता है|

DP उपयोग

  • DP शब्द का उपयोग सोशल मीडिया में प्रोफाइल पिक्चर के लिए किया जाता है|
  • प्रोफाइल पिक्चर बोलने की जगह DP शब्द ज्यादा काम में लिया जाता है क्योंकि यह क्योंकि DP एक छोटा और आसान शब्द है|
  • DP का उपयोग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म  जैसे:- व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर ज्यादा किया जाता है|
  • व्हाट्सएप डीपी के बाद DP  शब्द ज्यादा चलन में आया है|
  • अगर कोई आदमी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें या ना करें लेकिन व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो करता ही है|
  • ज्यादातर लोगों का Whatsapp पसंदीदा ऐप है|
  • पहले डीपी शब्द कंप्यूटर या लैपटॉप के स्क्रीन पर रखे जाने वाले बैकग्राउंड के लिए भी काम में लिया जाता था|
  • डीपी शब्द लोकप्रिय होने से पहले लोग प्रोफाइल की पिक्चर को प्रोफाइल पिक्चर के नाम से ही जानते थे|
  • लेकिन व्हाट्सएप के आने के बाद लोग बार-बार प्रोफाइल पिक्चर बदलने लगे|
  • नई प्रोफाइल पिक्चर के बारे में लोगों से राय मांगने लगे कि यह कैसी लग रही है|
  • यहां से प्रोफाइल पिक्चर को डिस्प्ले पिक्चर यानी डीपी के नाम से जाना जाने लगा|
 

DP के फायदे

  • डिस्प्ले पिक्चर्स किसी भी सोशल मीडिया या मैसेजिंग अकाउंट के लिए यूज होने वाले तीन मुख्य फैक्टर्स में से एक है जिसे एन आई पी (NIP) के नाम से जाना जाता है|
  • N = Name
  • I = ID (E-mail or User ID or Mobile Number)
  • P = Profile Picture or Display Picture
  • यह तीन फैक्टर सोशल मीडिया या मैसेजिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है|
  • नाम एक कॉमन फैक्टर हो सकता है हमारे दो या दो से अधिक दोस्तों का नाम सेम हो सकता है|
  • अगर किसी व्यक्ति का नाम और आईडी पता चल जाए तो हम आसानी से पता लगा सकते हैं कि आदमी कौन है|
  • अगर नाम मालूम नहीं है तो हम उसे नहीं पहचान सकते|
  • अगर आईडी के साथ फोटो यानी डिस्प्ले पिक्चर हो तो हम उसे आसानी से पहचान सकते हैं|
  • डिस्प्ले पिक्चर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर अननोन नंबर से कोई मैसेज आए तो हम प्रोफाइल पिक्चर या डिस्प्ले पिक्चर के द्वारा उसे आसानी से पहचान सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *