फैक्ट्री, इण्डस्ट्री और कम्पनी में क्या फर्क है
दोस्तो, आपने फैक्ट्री, इण्डस्ट्री और कम्पनी के बारे में सुना होगा। क्या आपने कभी सोचा है कि फैक्ट्री, इण्डस्ट्री और कम्पनी में क्या फर्क होता है? आज हम इसी बारे में बात करने वाले हैं|
फैक्ट्री
- फैक्ट्री को प्रोडक्शन प्लाण्ट या मैन्यूफैक्चरिंग प्लाण्ट भी कहा जाता है।
- फैक्ट्री एक बिल्डिंग होती है जहां कई मशीने लगी होती हैं
- कई वर्क्स काम करते है और किसी चीज को बनाने का काम करते हैं।
- पूरी दुनिया में प्रोडक्ट्स ज्यादातर फैक्ट्री में ही बनाये जाते हैं
- फैक्ट्री में वर्क्स मशीनों का इस्तेमाल करके ऐसी चीजें बनाते हैं जिन्हे बेचा जा सके।
- बहुत सी फैक्ट्री में मशीनों के द्वारा भी पूरा काम किया जाता है।
- बड़ी बड़ी फैक्ट्री में गोदाम भी होते हैं।
- फैक्ट्री दूसरे माल की सप्लाई लेकर कच्चे माल से नया माल तैयार कर सकती है।
इण्डस्ट्री
- इण्डस्ट्री कम्पनी और फैक्ट्री के ग्रुप होता है।
- इण्डस्ट्री में वस्तुओं के उत्पादन के साथ-साथ सेवाओं को भी शामिल किया जाता है।
कम्पनी
- किसी विशेष प्रकार के काम को करने के लिए व्यक्तियों के ग्रुप को कम्पनी कहा जाता है।
- कम्पनी कई तरह की हो सकती है|
- कार्पोरेशन कम्पनी
- पार्टनरशिप कम्पनी
- प्राइवेट लिमिटेड
- पब्लिक लिमिटेड कम्पनी
- कम्पनी इण्डस्ट्री का ही एक हिस्सा है।
- एक इण्डस्ट्री में बहुत सारी कम्पनियां हो सकती है।
- ICICI Bank, Axis Bank, SBI Bank कम्पनी के ही उदाहरण हैं।
difference between factory industry and Company,
difference between factory and industry
factory vs industry vs Company
factory vs industry