दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं CRED App के बारे में। आजकल क्रेडिट कार्ड का चलन बहुत बढ गया है पिछले कुछ सालों पहले लोग क्रेडिट कार्ड का यूज करने से डरते हैं उन लोगों में मैं भी शामिल हुं लेकिन क्रेडिट कार्ड के फायदों को देखते हुए मैने भी CRED App का यूज करना शुरू कर दिया गया है
क्या आप जानते है क्रेडिट कार्ड के भुगतान के साथ साथ हम कई तरह के रिवार्ड और कैशबैक भी कमा सकते हैं हम बात करने वाले हैं एक ऐसे ऐप की जिससे हम क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते है भुगतान के साथ ही कई तरह के कैशबेक का फायदा ले सकते हैं
CRED App क्या है
- CRED ऐप एक मोबाइल ऐप है
- CRED ऐप को Android और IOS दोनों तरह के मोबाइल में यूज किया जा सकता है
- CRED ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए किया जाता है
- क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने पर इस ऐप में कई तरह के रिवार्ड और कैशबेक भी दिये जाते हैं
CRED App में कैसे अकाउण्ट बनायें
- सबसे पहले CRED ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल होना जरूरी है
- CRED ऐप को इस्ंटॉल करने के लिए Jameel Attari पर क्लिक करें
- इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें
- यहां आपसे आपके मोबाइल नम्बर मांगे जाएगें
- यहां वही मोबाइल नम्बर देने हैं जो आपके बैंक अकाउण्ट में दिये गये हो ताकि बाद में आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पडे़
- आपके दिये मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा जो आपको यहां दर्ज करना है
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपना नाम और ई मेल दर्ज करके आगे बढ जाना है
- यहां आपका क्रेडिट स्कोर चैक किया जाएगा यदि आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL) 750 या उससे ज्यादा है तो ही आप इस ऐप को यूज कर सकते है
- क्रेडिट स्कोर चैक होने के बाद Proceed पर आपको क्लिक करना है
- आपको CRED अकाउण्ट बनकर तैयार है
- अब आपको अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल डालनी है और वेरिफाई करना है
- वेरिफाई करने पर CRED आपके क्रेडिट कार्ड में 1 रूपया डालकर चैक करेगा
- आप चाहे तो एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड CRED ऐप में जोड़ सकते हैं
CRED App को यूज कैसे करे
- CRED ऐप को यूज करना बहुत ही आसान है
- सबसे पहले CRED ऐप का ओपन कर लेना है
- CRED ऐप से क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने के लिए नीचे दिये Card टैब पर प्रेस करना है
- यहां आपको वो सारे क्रेडिट कार्ड दिखाई देंगे जो आपने एड कर रखे हैं
- यहां आप Add aur Manage Card पर क्लिक करके ओर क्रेडिट कार्ड एड कर सकते है
- आपको जिस भी क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना है उसमें Pay Now पर क्लिक करके उसे क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं
CRED App Rewards Point
- CRED ऐप में रिवार्ड पाॅइण्ट देखने के लिए आपको ऐप में नीचे Rewards को सलेक्ट करना है
- यहां आपको आपके द्वारा कमाये गये रिवार्ड पॉइण्ट दिखाई देगें
- आप यहां अपने रिवार्ड पाॅइण्ट को यूज कर सकते हैं
- चाहे तो उन्हें नकद में बदल कर अपने क्रेडिट कार्ड में ले सकते है
CRED App कस्टमर केयर नम्बर cred app customer care number
- CRED App के कोई कस्टमर केयर नम्बर नहीं हैं।
- CRED App में ही कस्टमर केयर सपोर्ट की सुविधा दी हुई है।
अन्य पढे़ं –
- Credit Card के बारे में अधिक जानने के लिए | About Credit Card – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |