Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें Covid vaccine registration on whatsapp जैसा कि आपको पता है कि अभी पूरी दुनिया में कोविड-19 का बोलबाला है| दुनिया का हर देश कोविड-19 की समस्या से परेशान है| कोविड-19 से बचने के लिए हर देश कई तरह की वैक्सीन काम में ले रहा है|

दुनिया के लगभग हर देश में वैक्सीनेशन का दौर-दौरा है| भारत में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है| भारत में  कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है| रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक करना पड़ता है| यह काम सब ऑनलाइन होता है इसलिए इसमें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है| इसी दिक्कत को दूर करने के लिए सरकार ने व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया चालू की है| आज हम उसी के बारे में बात करने वाले हैं कि हम व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट की बुकिंग कैसे कर सकते हैं?

व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें Covid vaccine registration on whatsapp

  • सबसे पहले हमें अपने मोबाइल फोन में कोरोना हेल्पडेस्क के मोबाइल नंबर +91 90131 51515 सेव करने होंगे|
  • मोबाइल नंबर सेव करने के बाद आपको इस पर Book Slot लिख कर मैसेज करना है|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • आपके पास रिप्लाई के रूप में एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा गया है|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • वह ओटीपी आपको वापस मैसेज करना है|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • जब आप ओटीपी सेंड करेंगे तो सबसे पहले ओटीपी वेरीफाई किया जाएगा|
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद,  वह मोबाइल नंबर जिस-जिस आधार कार्ड में रजिस्टर्ड होगा|
  • उन सभी सदस्यों की डिटेल आपके सामने आ जाएगी|
  • यदि इस डिटेल में आपका नाम नहीं आता है तो कोविड-19 की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको लॉगइन करके मेंबर को ऐड कर लेना है
  •  मेंबर ऐड करने के बाद आप व्हाट्सएप के द्वारा स्लॉट बुक कर सकते हैं|
  • सदस्यों की डिटेल में, उन्होंने कोविड-19  की वैक्सीन लगाई है या नहीं लगाई है, लगाई है तो कौन-कौन सी लगाई है, उसकी सारी डिटेल दी होगी|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • आपको जो सदस्य डिटेल में दिए गए हैं उनमें से जिसके भी वैक्सीन लगवानी है, उसके आगे दिया नंबर वापस मैसेज कर देना है|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • मेंबर को सेलेक्ट करते ही उस मेंबर का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा जिसे आपने सेलेक्ट किया है|
  • रिप्लाई में आपको सिलेक्ट किए गए मेंबर के रेफरेंस नंबर और नाम दिया जाएगा|
  • नीचे आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे Search by pincode और Show member list.
  • अगर आपको सेलेक्ट किए गए मेंबर के लिए कोविड-19  वैक्सीन का स्लॉट बुक करना है तो Search by pincode सेलेक्ट कर लेना है|
  • अगर आपको किसी दूसरे मेंबर का रजिस्ट्रेशन करना है तो Show member list सेलेक्ट कर लेना है|
  • इस तरीके से हम एक से ज्यादा मेंबर का रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं|
  •  इसके लिए शर्त यह है कि यह मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड होने चाहिए|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • मान लेते हैं कि हमें दूसरे मेंबर का रजिस्ट्रेशन नहीं करना है|
  • जिसे हमने सेलेक्ट किया था, उसी के लिए स्लॉट बुक करना है तो हम Search by pincode को सेलेक्ट करेंगे|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • जैसे ही हम को सेलेक्ट करेंगे हमारे सामने अलग-अलग  वैक्सीन के नाम आ जाएंगे|
  • हमें जो भी वैक्सीन लगवानी है हमें उस वैक्सीन को सेलेक्ट कर लेना है|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • मान लेते हमें Covishield के वैक्सीन लगानी है|
  • हम Covishield को सेलेक्ट कर लेंगे|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • जब हम वैक्सीन को सेलेक्ट कर लेंगे तो हमारे सामने तीन ऑप्शन आएंगे Paid, Free और Any
  •  इन तीनों ऑप्शन में से हमें वह ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है जिसे हम यूज करना चाहते हैं|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  •  यह मान लेते हैं कि हमें फ्री (Free) वैक्सीन लगवानी है तो हम यहां फ्री (Free) सेलेक्ट कर लेंगे|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • जब हम Free सिलेक्ट करेंगे तो हमसे यह पिन कोड मांगेगा|
  • यहां हमें पिन कोड नंबर डाल देना है|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • जब हम पिन कोड नंबर दर्ज कर देंगे तो उस पिन कोड पर जितने भी सेंटर होंगे उनकी लिस्ट हमारे सामने आ जाएगी|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • उस लिस्ट में से हमें वह सेंटर सेलेक्ट कर लेना है जो हमें अच्छा लगे|
  • सेंटर सेलेक्ट करने के लिए उस सेंटर के सामने दिए नंबर हमें मैसेज कर देने हैं|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • सेंटर सेलेक्ट करते ही हमारे सामने वैक्सीनेशन के खाली स्लॉट की दिनांक की डेट और उस सेंटर पर मौजूद खाली स्लॉट की संख्या दिखा दी जाएगी|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • यहां हम चाहे तो Go back बटन से पीछे भी जा सकते हैं| 
  • Main Menu बटन से मेन मेन्यू में भी जा सकते हैं|
  • इसके साथ ही हम दिए हुए खाली स्लॉट के आगे दे रखे नंबर से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक भी कर सकते हैं|
  • स्लॉट बुक करने के लिए उसके सामने दिए गए नंबर हमें वापस मैसेज कर देना हैं|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • जब हम स्लॉट बुक करने के लिए मैसेज करेंगे तो हमारे सामने टाइमिंग आ जाएगी|
Jameel Attari, Jameelattari, Whatsapp se covid vaccine ko kaise book kare, whatsapp se coved vaccine ka registration kaise kare, Covid vaccine registration on whatsapp, व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • हम अपने सहूलियत के हिसाब से टाइमिंग को सेलेक्ट कर सकते हैं|
  • टाइम टाइमिंग को सेलेक्ट करने के लिए उसके सामने दिए नंबर हमें मैसेज कर देने हैं|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • जब हम टाइमिंग से सेलेक्ट कर लेंगे तो हमारे पास मोबाइल पर एक मैसेज आएगा|
  • जिसमें रिफरेंस नंबर, नाम, वैक्सीनेशन की तारीख और टाइमिंग भी होगी|
  • इसके साथ ही व्हाट्सएप पर भी यह मैसेज दिखाई देगा|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • मैसेज के नीचे Get Appointment Slip और Main Menu दिया होगा|
  • गेट अप्वाइंटमेंट स्लिप को सेलेक्ट करके हम कोविड-19 के अपॉइंटमेंट की स्लिप भी व्हाट्सएप से मंगवा सकते हैं|
  •  अपॉइंटमेंट स्लिप के लिए हमें गेट अप्वाइंटमेंट स्लिप को सेलेक्ट कर लेना है|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • जब हम गेट अप्वाइंटमेंट स्लिप को सेलेक्ट करेंगे तो व्हाट्सएप के द्वारा हमें हमारे कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्लिप भेज दी जाएगी|
Covid vaccine registration on whatsapp | व्हाट्सएप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कैसे करें
  • इस तरीके से हम कोविड-19 वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करवा सकते हैं|
  • इसके साथ ही अपने अपॉइंटमेंट की स्लिप भी व्हाट्सएप पर मंगवा सकते हैं|

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

|

Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!