दोस्तों, आज हम बात करेंगे कि हम कोविड-19 वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन covid vaccine registration कैसे कर सकते हैं?
कोविड-19 वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन covid vaccine registration कैसे कर
- कोविड-19 की वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले हमें इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा|
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए Jameel Attari पर क्लिक करें|
- सबसे पहले हमें रजिस्टर या साइन इन (REGISTER/SIGN IN) पर क्लिक करना है|
- रजिस्टर पर क्लिक करने के लिए यह हमसे मोबाइल नंबर मांगेगा, अपने मोबाइल नंबर डाल देने हैं और गेट ओटीपी (Get OTP) पर क्लिक कर देना है|
- अगला स्टेज ओटीपी वेरीफिकेशन (OTP Verfification) के नाम से ओपन हो जाएगा, उसमें हमें ओटीपी डाल कर वेरीफाई एंड प्रोसीड (Verify & Proceed)पर क्लिक कर देना है|
- इस तरह से हम कोविड-19 वैक्सिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं, अब हमें इसमें रजिस्टर मेंबर (Register Member) पर क्लिक करके मेंबर को रजिस्टर करना है|
- मेंबर को रजिस्टर करने के लिए हमसे कुछ सूचना मांगी जाएगी|
- फोटो आईडी प्रूफ (Photo ID Proof):- यहां हमें अपने फोटो पहचान पत्र को सिलेक्ट करना है| इसमें कुछ ऑप्शन दिए हैं जैसे – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, यूनीक डिसेबिलिटी आईडी, राशन कार्ड विद फोटो आदि| इसमें से हमें किसी भी ऑप्शन को Select कर लेना है जो हमारे पास मौजूद हो
- फोटो आईडी नंबर (Photo ID Number) :- जो फोटो पहचान पत्र हमने ऊपर सिलेक्ट किया है, उसके नंबर इसमें डाल देना है|
- नेम (Name) :- सेलेक्ट किए हुए फोटो पहचान पत्र मैं जो नाम दिया हुआ है, वही नाम हमें यहां फिल करना है|
- जेंडर (Gender) :- यह में जेंडर सेलेक्ट करना है मेल या फीमेल|
- ईयर ऑफ बर्थ (Year of Birth):- यहां में अपने पैदाइश का साल डालना है|
- सारी सूचना फिल करने के बाद हमें रजिस्टर (Register) पर क्लिक कर देना है|
- इस तरह से हम मेंबर को ऐड कर सकते हैं|
- मेंबर ऐड होने के बाद हमें शेड्यूल (Schedule) पर क्लिक करना है|
- अगली विंडो में हमें अपनी स्थिति को या लोकेशन को सर्च करना है, जिसके लिए दो ऑप्शन दिए हुए हैं|
- पहला ऑप्शन है सर्च बाय पिन (Search by PIN) इस ऑप्शन से हम अपनी सिटी के पिन कोड द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर को सर्च कर सकते हैं|
- दूसरा ऑप्शन दिया हुआ है सर्च बाई डिस्टिक (Search by District) इस ऑप्शन के द्वारा हम अपने राज्य और सिटी का नाम सेलेक्ट करके वैक्सीनेशन सेंटर को सर्च कर सकते हैं|
- सिटी सर्च करने के बाद हमारे सिटी में जहां-जहां भी कोविड-19 की वैक्सीन का सेंटर होगा, वह सेंटर हमारे सामने आ जाएगा|
- उसमें से हमें अपने नजदीकी सेंटर को सेलेक्ट करके वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर लेना है|
अन्य पढे़ं –
- कोविड-19 के बारे में अधिक जानकारी के लिए – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |