Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Aadhar Card se Jude Mobile Number aur Mail ID Kaise pata kare | आधार कार्ड से जुडे़ मोबाइल नम्बर और ई-मेल आई डी कैसे पता करें?

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों, आपने देखा होगा आधार कार्ड से वरिफिकेशन करवाने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि हम ये भूल जाते हैं कि हमारे आधार कार्ड में कौनसे मोबाइल नम्बर दिये थे। आज हम इसी समस्या का समाधान बताने वाले हैं कि कैसे आप आपने आधार कार्ड में दिये मोबाइल नम्बर का पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले हमें आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए गूगल UIDAI में हम लिखकर सर्च करेंगे।
  • सबसे उपर UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई देगी उसे क्लिक करके ओपन कर लेना है।
  • यहां आपसे भाषा को सलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आपको अपनी भाषा चूज कर लेनी है।यहां हम English चूज करेंगे।
Aadhar Card se Jude Mobile Number aur Mail ID Kaise pata kare
 
  • यहां आपको मेन्यू बार में My Aadhaar पर क्लिक करना है और Aadhaar Services सेक्शन में Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करना है।

  • Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करने के बाद एक विण्डो ओपन होगी जिसमें दो ऑप्शन दिये हैं Verify Mobile Number और Verify Email Address

  • Verify Mobile Number :- इससे आप अपने आधार कार्ड में दिये मोबाइल नम्बर वेरिफाई कर सकते है।
  • Verify Email Address :- इससे आप आपने आधार कार्ड में दिये ई-मेल एड्रेस वेरिफाई कर सकते हैं।
  • मोबाइल नम्बर वेरिफाई करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड नम्बर और वो नम्बर जो आपके दिमाग में है कि ये हो सकते है दर्ज करने है।
  • इसके बाद कैप्चा दर्ज करके Send OTP पर क्लिक कर देना है।
  • अगर आपके दिये गये मोबाइल गलत है तो विण्डो में लाल रंग में एरर The Mobie Number you have entered does not match with our records दिखाई देगी।

  • एरर आने की सूरत में आपको मोबाइल नम्बर बदलकर देख लेना है।
  • अगर आपके दिये गये मोबाइल सही हैं तो हरे रंग में एक नोटिफिकेशन The Mobile number you have entered is already verified with our records दिखाई देगा।

  • इसी तरह अगर आपको अपने आधार कार्ड में जुडे़ ई-मेल एड्रेस के बारे मे पता करना है तो Verify Email Address को सलेक्ट करना है जहां आपको Enter Mobile Number  की जगह Enter Email Address का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आगे की प्रोसेस उसी तरह है जो हमने मोबाइल नम्बर के बारे में बताई।
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!