दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है SIM card ka ek kona kata kyo hota h. आजकल लगभग हर आदमी मोबाइल तो यूज़ करता ही है |मोबाइल को यूज करने के लिए उसे सिम कार्ड परचेज करना पड़ता है| कभी आपने गौर किया है कि सिम कार्ड में सिम का एक कोना कटा हुआ होता है? आज के ब्लॉग में हम यह देखेंगे कि सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है?
सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है SIM card ka ek kona kata kyo hota h
- सिम कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक चिप है|
- सिम का फुल फॉर्म है सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल|
- मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड की चौड़ाई 25 एमएम लंबाई 15mm और मोटाई 0.76 एमएम होती है|
- जब मोबाइल का आविष्कार हुआ था तो सिम का प्रयोग एक चिप की तरह किया जाता था यानी सिम मोबाइल से निकाला नहीं जा सकता था|
- 1991 में जब यूरोपियन टेलीकॉम कम्युनिकेशन ने अपना पहला फोन पेश किया था तब सिम को एक चिप की तरह प्रयोग किया जाता था|
- आपको याद ही होगा जब रिलायंस ने अपने रिम (RIM) वाले फोन मार्केट में उतारे थे तब भी उनमें सिम को एक चिप के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, उसे फोन से निकाला नहीं जा सकता था|
- जब पहली बार सिम का चलन हुआ था तब सिम आयताकार ही होते थे|
- सिम का एक कोना कटा हुआ नहीं होता था|
- सिम के आयताकार होने की वजह से यह पता नहीं चलता था कि सिम सही से लगी है या नहीं|
- कई बार सिम के उल्टे सीधे लगने की भी दिक्कतें होने लगी थी|
- इन्हें दिक्कतों को देखते हुए कंपनियों ने सिम में एक तरफ कट लगाने की सोची जिससे यह पता लगाया जा सके कि सिम सही लगी है या नहीं|
- सिम का एक कोना काटने की वजह से सिम के उल्टा सीधा लगने की समस्या समाप्त हो गई|
- सिम का एक कोना कटा होने से सिम कार्ड सिम स्लॉट में सही से बैठता है|
- सिम का एक कोना कटा होने की वजह से सिम कार्ड इधर-उधर हिलता नहीं है|
- यदि सिम को उल्टा लगा दिया जाए तो वह सही तरीके से बैठती नहीं है|
- जिससे हमें पता चल जाता है कि हमने सिम कार्ड उल्टा लगाया है|
- आजकल सिम तीन तरह की आने लगी है|
- मिनी सिम जो कि 25 mm x 15 mm की होती है|
- माइक्रो सिम जो 15 mm x 12 mm की होती है|
- नैनो सिम जो 12.3 mm x 8.8 mm की होती है|
- अब कंपनियां की ई सिम पर काम कर रही है जो कि 6 mm x 5 mm की होगी|
अन्य पढे़ं –
- अमेजिंग फेक्ट्स Amazing Facts – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |