Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

paisa nikalne wala form kaise bhare | बैंक से पैसे निकालने वाले फॉर्म को कैसे भरें

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बैंक से पैसे निकालने वाले फॉर्म को भरने paisa nikalne wala form kaise bhare के बारे में। बैंक से पैसे निकालने वाले फॉर्म को भरना काफी आसान होता है लेकिन जो लोग कभी बैंक नहीं जाते हैं उन लोगों के लिए यह मुश्किल काम है। खास तौर पर स्टूडेंट या बूढ़े लोग होते हैं उनको दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

cheque kaise bhare | बैंक चेक कैसे भरते हैं

rtgs full form | RTGS फॉर्म कैसे भरें

बैंक से पैसे कैसे निकालते हैं withdraw money from bank

  • ATM Card की मदद से।
  • चैक बुक की मदद से।
  • पासबुक या विड्रॉल फॉर्म भर कर।
  • आधार कार्ड की मदद से।
  • बैंक के मोबाईल ऐप्लकैशन की मदद से।

बैंक से पैसे निकालने के फॉर्म को भरने के लिए आपको क्या-क्या जानकारी चाहिए

  • पैसा निकालने की तारीख
  • अकाउंट होल्डर का नाम
  • अकाउंट नंबर
  • कितना पैसा निकालना है
  • अकाउंट होल्डर का सिग्नचर
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक की शाखा

बैंक से पैसे निकालने वाले फॉर्म को कैसे भरें paisa nikalne wala form kaise bhare

  • सबसे पहले आपको बैंक से कैश विड्रॉल फॉर्म लेना है।
  • सबसे पहले आपको फॉर्म में दिनांक भरनी है।
  • Account Holder Name मे आपको वह नाम डालना है जिसके नाम से बैंक मे अकाउंट है।
  • Bank Account Number मे आपको आपको पासबुक की मदद से बैंक अकाउंट का नंबर लिखना है।
  • Branch मे जिस भी ब्रांच में आपका बैंक अकाउंट है उस ब्रांच का नाम भर देना है।
  • अब आपको अंको (Number) में पैसा भरना होगा, जितना पैसा आप निकलवाना चाहते हैं।
  • अब आपको शब्दों में (हिन्दी य इंग्लिश) में पैसा भरना होगा।
  • फॉर्म के नीचे की तरफ Signature का एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको खुद के Signature करने हैं।
  • उसके बाद फॉर्म के पीछे की तरफ आपको दो सिग्नेचर कर देने हैं।
  • इसके बाद आपको यह स्लिप बैंक कैशियर को दे देना है।
  • बैंक कैशियर आपके अकाउंट नंबर और सिग्नेचर को वेरीफाई करके आपको पैसा दे देगा।
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!