दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउण्ट कैसे ओपन airtel payment bank account open किया जाता है
paypal kya hai | Paypal अकाउण्ट कैसे बनाएं
एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे Airtel Payment Bank Benefits
- एयरटेल पेमेंट बैंक में आप अगर जीरो बैलेंस भी रखते हैं तो आपसे कोई चार्ज काटा नहीं जाता है।
- आप एयरटेल पेमेंट बैंक से फोन पे, गूगल पे के साथ सभी तरह की यूपीआई UPI को यूज कर सकते हैं।
- एयरटेल पेमेंट बैंक में आप जो भी अमाउंट रखेंगे उसपर आपको 7% ब्याज दिया जाएगा।
एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करें Airtel Payment Bank Account Open
- आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर बैठे एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे ओपन Airtel Payment Bank Account Open कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको सबसे पहले आपको प्ले स्टोर Play Store में जाकर एयरटेल थैंक्स रिचार्ज और यूपीआई Airtel Thanks – Recharge & UPI ऐप डाउनलोड कर लेना है।
- अब आपको Airtel Thanks – Recharge & UPI ऐप को ओपन कर लेना है।
- अब आपके यहां अपने मोबाइल नंबर डालने हैं।
- यहां एक बात आपको ध्यान रखती है कि एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको एयरटेल की सिम जरूरी नहीं है अगर आपके पास कोई और सिम भी है तो भी आप अकाउंट आराम से खोल सकते हैं।
- मोबाइल नंबर डालकर आपको Get OTP पर क्लिक कर देना है।
- ऐप ओटीपी अपने आप ले लेगा और ऐप लॉगिन हो जाएगा।
- अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी वह आपको दे देनी है।
- एयरटेल का ऐप काफी बदल चुका है इसके ऑप्शन चेंज किया जा चुके हैं।
- अब आपको open bank a/c या Create Account पर क्लिक करना है।
- अब आपके अकाउंट से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन दिखाई देगी।
- एयरटेल पेमेंट बैंक में आप जो भी अमाउंट रखेंगे उसपर आपको 7% ब्याज दिया जाएगा।
- आपके अकाउंट ओपनिंग का कोई भी चार्ज नहीं देना होगा और नहीं मिनिमम बैलेंस रखना होगा।
- एयरटेल पेमेंट बैंक से आप फिजिकल डेबिट कार्ड airtel payment bank debit card भी ऑर्डर कर सकते हैं इसके साथ आपको ₹15000 के बेनिफिट भी मिलेंगे।
- अकाउंट ओपनिंग को शुरू करने से पहले आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है।
- अब आपको Get Started बटन पर क्लिक कर देना है।
- यहां आपसे पैन कार्ड और आधार कार्ड के नंबर मांगने मांगे जाएंगे जो आपको डाल देने हैं।
- नीचे टर्म्स एंड कंडीशन को सलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे कैमरा की परमिशन मांगी जाएगी वह आपको दे देनी है।
- अब आपसे एक सेल्फी मांगी जाएगी जो आपको क्लिक कर लेनी है।
- अब आपसे डिवाइस लोकेशन की परमिशन मांगेगा जो आपको दे देनी है।
- अब आपको Get Started पर क्लिक कर देना है।
- थोड़ा लोडिंग के बाद अगला पेज ओपन होगा।
- अब आपसे कुछ इनफॉरमेशन मांगी जाएगी
- First Name – यहां आपको अपने नाम का पहला अक्षर भरना है।
- Last Name – यहां आपको अपने नाम का अन्तिम अक्षर भरना है।
- DOB – यहां आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है।
- Email – यहां आपको अपनी ई-मेल भरना है।
- Pin Code – यहां आपको अपने एरिया का पिन कोड नम्बर भरना है।
- Select Your ID Proof – यहां आपको अपनी आईडी का प्रुफ सलेक्ट करना है।
- Document Number – यहां आपको उपर सलेक्ट की गई आईडी प्रुफ के नम्बर देने हैं।
- I authorized Airtel Payments Bank to use my Aadhaar इसे सलेक्ट करके आपको Continue बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने Create your mPin की विण्डो ओपन होगी।
- अब आपको अपना चार अक्षरों का mPin सेट करना है और Done बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी डालकर आपको Confirm बटन पर क्लिक कर देना है।
- आपके अब आपके सामने Congratulations स्क्रीन आएगी जिसमें बताया कि आपका अकाउंट ओपन हो चुका है।
- यह आपको बताया जाएगा कि आपकी वॉलेट लिमिट 9000 है और आप बिना केवाईसी के 9000 तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- लेकिन आपके बिना केवाईसी के इसमें कोई भी पैसे ऐड नहीं करने हैं पहले आपको केवाईसी करनी है।
- केवाईसी करने के लिए आपको अपने नजदीकी केवाईसी सेंटर में आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर जाना है और वहां से केवाईसी airtel payment bank kyc करवा लेनी है।
- कई कई शहरों में ऑनलाइन केवाईसी का ऑप्शन ऐप के अंदर ही दिया है लेकिन अभी तक कई शहरों में ऐसा नहीं हुआ है।
- आपको केवाईसी करवाने के लिए अगर आपके अप के अंदर केवाईसी का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आपके नजदीकी सेंटर में जाना है जहां पर एयरटेल सिम मिलती है।
- आप अपने नजदीकी एयरटेल सेंटर पर जाकर केवाईसी करवा सकते हैं और एयरटेल पेमेंट बैंक काम में ले सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक ब्याज दर airtel payment bank interest rate
- एयरटेल पेमेंट बैंक में आप जो भी अमाउंट रखेंगे उसपर आपको 7% ब्याज दिया जाएगा।
एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नम्बर Airtel Payment Bank Customer Care Number
- एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नम्बर 8800688006 हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक ई-मेल Airtel Payment Bank Email id
- एयरटेल पेमेंट बैंक ई-मेल wecare@airtelbank.com है।
एयरटेल पेमेंट बैंक आईएफएससी कोड Airtel Payment Bank IFSC code
- एयरटेल पेमेंट बैंक IFSC code – AIRP0000001
एयरटेल पेमेंट बैंक स्विफ्ट कोड airtel payment bank swift code
- एयरटेल पेमेंट बैंक Swift code – AIRP0000001
नजदीकी एयरटेल पेमेंट बैंक कैसे ढूंढे airtel payment bank near me
- नजदीकी एयरटेल पेमेंट बैंक ढूंढने के लिए क्लिक करें – Click Here
एयरटेल पेमेंट बैंक के अकाउण्ट नम्बर कैसे ढूंढे Airtel Payment Bank Account Number
- एयरटेल पेमेंट बैंक के अकाउण्ट नम्बर वही मोबाइल नम्बर होते हैं जिस मोबाइल नम्बर से आपने Airtel Thanks – Recharge & UPI से साइन अप किया था।
एयरटेल पेमेंट बैंक का बैलेंस चैक करने के लिए नम्बर Airtel Payment Bank balance check number
एयरटेल पेमेंट बैंक का बैलेंस चैक करने के लिए नम्बर
- For Airtel Customers: 400
- For Other operators: 8800688006 (Standard calling rates apply).
एयरटेल पेमेंट बैंक चार्ज Airtel Payment Bank charges
एयरटेल पेमेंट बैंक में लगने वाले चार्जेज Charges आपको नीचे दी गई टेबल में दिये हैं।
Schedule of charges Min KYC & Full KYC Wallets
Service | Charges (Rs.) |
Account opening | 0 |
Load Money | Charges (Rs.) |
Through debit card/net banking/UPI | 0* |
Credit card | 2.18% of the load amount |
Payment | Charges (Rs.) |
Payment at merchant | 0* |
Payment by using Virtual Card | 0 |
Payment to Utility bill/recharges/DTH | 0 |
Payment for IRCTC Train Booking (via Airtel Thanks App) | 1.8% of the ticket fare (exclusive of GST) |
Transfer | Charges (Rs.) |
Wallet to wallet | 0 |
Wallet(Full KYC Only) to bank | 3% of transaction amount* |