Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the responsive-lightbox domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
abc id card | ABC आईडी कार्ड कैसे बनाएं - Jameel Attari

Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

abc id card | ABC आईडी कार्ड कैसे बनाएं

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं ABC आईडी कार्ड abc id card के बारे में।

ABC आईडी फुल फॉर्म abc id full form

  • ABC आईडी फुल फॉर्म होती है Academic Bank of Credits
  • Academic Bank of Credits यानि अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट

ABC आईडी क्या है what is abc id

  • ABC आई डी कार्ड एक विद्यार्थी का पहचान पत्र या परिचय पत्र है।
  • आई डी में आधार कार्ड की तरह ही 12 अंको का एक यूनिक पहचान नम्बर होता है।
  • ABC आई डी कार्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर विद्यार्थी द्वारा अपनी प्रोफाइल बनाने पर प्राप्त होता है।
  • ABC आई डी में प्रोफाइल के जरिये विद्यार्थियों का के शैक्षणिक डाटा को एकत्रित करके इन्हें एक केन्द्रीय भंडार में सग्रहित किये जाएगें।

ABC आई डी कार्ड के उद्देश्य abc id card Purpose

  • भारत में उच्च शिक्षा को कुशल और व्यवस्थित बनाना।
  • छात्रों की शैक्षणिक योग्यता को साझा करना।
  • छात्रों को विभिन्न शैक्षिणिक संस्थाओं में प्रवेश लेने, पाठ्यक्रमामें मे नामांकन करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने मे सहायता करना।

ABC आई डी कार्ड के abc id card benefits

  • ABC आईडी कार्ड के जरिये आप अपना परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकेंगे।
  • कॉलेज से जुड़े सभी जरूरी अपडेट आपको तुरंत मिल जाएंगे।
  • आप कहीं से भी कॉलेज से जुड़े नए अपडेट के बारे में जान सकेंगे और उससे संबंधित कार्य कर सकेंगे।
  • कॉलेज के कार्य करने के लिए जो आपका आने-जाने में समय व्यतीत होता है वह समय बच जाएगा और साथ में खर्च भी।

ABC आई डी के लिए जरूरी दस्तावेज Required Documets for ABC ID

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • अंतिम कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर

ABC आईडी कैसे बनाएं abc id kaise banaye

  • सबसे पहले हमें ABC आईडी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको My Account पर क्लिक करके Student पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ABC आईडी की लॉगिन विण्डो ओपन होगी।
  • अगर आपने ABC आईडी पहले से बना रखी है तो लॉगिन कर लेना है।
  • अगर आपने ABC आईडी नहीं बनाई है तो Sign up पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको मोबाइल नम्बर डालकर पर Generate OTP क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जो आपको Enter OTP में डालना है और पर Verify OTP क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको भरना है।
  • Full Name – यहां आपको अपना पूरा नाम दर्ज करना है।
  • Date of Birth – यहां आपका आपकी जन्मतिथि दर्ज करनी है।
  • Select Gender – यहां आपको आपका लिंग यानि Male या Female सलेक्ट करना है।
  • Username – यहां आपका अपना यूजरनेम डालना है।
  • PIN – यहां आपका 6 डिजिट के पिन नम्बर दर्ज करने है।
  • Confirm PIN – यहां आपको वो पिन नम्बर दर्ज करने है जो आपने उपर दर्ज किये थे।
  • I consent to terms of use tick – इसे आपको टिक करके सलेक्ट करना है।
  • अब आपको Verify पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Proceed with KYC विण्डो ओपन होगी।
  • यहां आपको Aadhaar Number डालकर Verify पर क्लिक कर देना है।
  • आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हैं उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब आपके सामने Verify OTP विण्डो ओपन होगी।
  • ओटीपी को Enter OTP में डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Email Verify विण्डो ओपन होगी।
  • यहां आपको Email डालकर Verify पर क्लिक कर देना है।
  • आपके Email पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब आपके सामने Verify OTP विण्डो ओपन होगी।
  • ओटीपी को Enter OTP में डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Allow पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
  • I am a student at… यहां आपको अपने बोर्ड या युनिवर्सिटी का नाम सलेक्ट करना है।
  • Admission Year: यहां आपको एडमिशन ईयर यानि एडमिशन का साल सलेक्ट करना है।
  • Identity Type: यहां आपको Roll Number या Registration Number या Enrollment Number या New Admission या None जो भी आपके पास मौजूद हो सलेक्ट करने हैं।
  • Identity Value: इसमें आपको वो दर्ज करना है जो उपर में आपने सलेक्ट किया था।
  • अंत में Submit पर क्लिक कर देना है।

ABC आईडी लॉगिन कैसे करें abc id login

  • सबसे पहले हमें ABC आईडी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको My Account पर क्लिक करके Student पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ABC आईडी की लॉगिन विण्डो ओपन होगी।


ABC आईडी कैसे डाउनलोड करें abc id card download

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Digilocker ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • Digilocker को लॉगिन कर लेना है।
  • Digilocker लॉगिन करने के बाद आपको ABC ID के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।
  • ABC ID पर क्लिक करके Get Documents के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इससे आपका ABC आईडी कार्ड PDF में डाउनलोड हो जाएगा।


Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!