World Indigenous Day | vishva adivasi divas | अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस World Indigenous Day के बारे में। दुनिया के कई देशों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं उन देशों में भारत भी शामिल है। इनका रहन-सहन, खानपान, रीति-रिवाज आदि आम लोगों से अलग है। समाज की मुख्‍यधारा से कटे होने के कारण ये पिछड़ गए हैं।

World Indigenous Day image

विवरण

  • नाम – अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस World Indigenous Day
  • शुरुआत कब हुई – 1994
  • शुरुआत किसने की – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने
  • कब मनाते है – 9 अगस्‍त
  • क्यों मनाते है – आदिवासी के उत्थान और इनके अधिकारों की ओर आकर्षित करने के लिए

अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस World Indigenous Day कब मनाया जाता है?

  • हर साल ये दिन 9 अगस्‍त को मनाया जाता है

अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस World Indigenous Day की शुरूआत कब हुई?

अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस World Indigenous Day का इतिहास

  • पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में प्राथमिक बैठक के दिन घोषित किया गया था।

अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस World Indigenous Day का उद्देश्य

  • आदिवासी समुदाय का रहन-सहन, खानपान, रीति-रिवाज आदि आम लोगों से अलग है।
  • समाज की मुख्‍यधारा से कटे होने के कारण ये पिछड़ गए हैं।
  • इस कारण इनके उत्थान और इनके अधिकारों की ओर आकर्षित करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।
  • विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिवर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस World Indigenous Day 2023 की थीम?

  • World Tribal Day 2023 की थीम है “Indigenous Youth as Agents of Change for Self-determination”

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!