दोस्तों आज के वक्त में एक छोटी सी आदत भी जिंदगी को बर्बाद करने के लिए काफी है आज हम बात करने वाले हैं ऐसी पांच आदतों की जो आपकी जिंदगी को बर्बाद कर सकती हैं
टाइम पास के लिए किसी के साथ रिलेशन न बनायें :-
- आजकल रिश्तों का सिर्फ और सिर्फ अपने खास मकसद के लिए ही बनाते हैं
- जब भी आप किसी से कोई रिश्ता बनायें तो उसे अपने टाइम पास का साधन न बनायें
- आप जिससे जो भी रिश्ता रखना चाहते हैं वो आप उसे बता दें
- हो सकता है आप अपना मकसद पूरा होने के बाद उस छोड दे और वो पूरी तरह टूट जाये
बिना मांगे किसी को सलाह न दें :-
- बिना मागें किसी को कोई सलाह न दें
- हर किसी की समस्या दूर करने का ठेका आपने नहीं ले रखा
- सलाह तभी दें जब आपसे पूछा जाये
खुद की बात पर न अडे :-
- खुुद की बात पर न अडे जरूरी नहीं कि आप हर बार सहीं हो
- कभी आप गलत भी हो सकते हैं
सोशियल मीडिया पर टाइम खराब न करें :-
- सोशियल मीडिया पर फालतु अपना टाइम खराब न करें
- समय बहुत ज्यादा कीमती है
- सोशियल मीडिया पर कोई जानकारी लेनी हो तो ही उसे काम में लें फालतु में अपना टाइम खराब न करें
खुद को मन भटकने से बचाये :-
- जब भी हम कोई काम करते हैं तो काम करते वक्त कई बार हम अपना काम छोडकर कुछ और करना शुरू कर देते हैं ऐसा हरगिज न करें
- एक बार में एक ही काम करें
- एक काम को पूरा करने के बाद ही दूसरा काम करें
- एक काम पूरा करने से पहले दूसरे काम में लगने पर पहला काम पूरा नहीं होता साथ ही दूसरा काम भी अटक जाता है