Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

NSDL PAN Center Kaise Le | NSDL के अधिकृृत एजेंट कैसे बनें

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love

दोस्‍तों जैसा कि आपको पता है कि कुछ सालों से पेन कार्ड एक मुख्‍य दस्‍तावेज बनकर उभरा है कुछ लोग पेन कार्ड को यूज करने से भी डरते है लेकिन पेन कार्ड को यूज करने पर डरने जैसी कोई बात नहीं है आजकल जब हम बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो पेन कार्ड मांगा जाता है जिनके पहले से खाते हैंं उनसे भी पेन कार्ड मांगा जा रहा है कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि पेन कार्ड का चलन बहुत हो चला है

आप चाहें तो पेन कार्ड बनाने के लिए अधिकृत सेंटर खोलकर अच्‍छी कमाई भी कर सकते है आज हम आपके लिए लेकर आये है NSDL का अधिकृत पेन सेंटर जिसके बारे में हम आज बात करने वाले है NSDL PAN Center kaise khole

 

हमसे NSDL पेन सेंटर लेने के लाभ

  • NSDL का अधिकृत पेन सेंटर मिलेगा
  • NSDL पोर्टल पर सीधा लॉगिन मिलेगा
  • कोई थर्ड पार्टी पोर्टल नहीं है
  • NSDL पेन सेंटर का सर्टिफिकेट भी मिलेगा
  • NSDL पेन सेंटर का बेनर भी मिलेगा
  • लाइफ टाइम ट्रेनिग और सपोर्ट मिलेगा
  • मात्र दो घण्‍टे में ई पेन मिलेगा
  • पेन आवेदन शुल्‍क 107 रूपये लगेगा
  • प्रत्‍येक आवेदन पर कमीशन मिलेगा
  • प्‍ले स्‍टोर से NSDL PAAM ऐप डाउनलोड करके फिंगर प्रिण्‍ट या बायोमैट्रिक मशीन से भी पेन कार्ड बना सकते हैं
  • पेन कार्ड का चार्ज आपके वॉलेट से सीधा काटा जाएगा

 

NSDL पेन सेंटर के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • दुकान का नाम
  • दुकान के दो फोटा (एक अन्‍दर और एक बाहर का)
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • E-Mail
  • मोबाइल नम्‍बर

NSDL पेन सेंटर कैसे लें

  • अगर आप NSDL पेन सेंटर लेना चाहते हैं तो Jameel Attari पर क्लिक करें
  • डॉक्‍यूमेंट और पेमेंट के 7 दिन के अन्‍दर आपको आई0डी0 दे दी जाएगी

 

NSDL पेन सेंटर का चार्ज

  • NSDL PAAM (मोबाइल ऐप) और Website Login दोनों :- 1299 रूपये

 

पेन आवेदन पर मिलने वाला कमीशन

  • मोबाइल :-  07 रूपये
  • कम्‍प्‍यूटर :- 10 रूपये

 

NSDL पेन सेंटरआई डी लॉगिन कैसे करें

  • NSDL की आफिशियल वेबसाइट पर जाये
  • लॉगिन आईडी पासवर्ड और कैप्‍चा कोड डालकर Sign In पर क्लिक करें
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!