दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं एसएसओ आईडी कैसे बनाएं How to make sso id in hindi के बारे में। SSO पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा संचालित किया गया है। SSO पोर्टल से राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का फायदा उठाया जा सकता है।
SSO की Full Form
- SSO की Full Form होती है Single Sign On
- का हिन्दी में मतलब होता है एक बार दर्ज करना।
- सरल भाषा में हम आईडी को एक ऐसी आईडी भी कह सकते हैं जिसमें हमें हमारे बारे में सूचना एक बार ही डालनी पड़ती है फिर इस सूचना को हम किसी भी स्कीम का फायदा लेने के लिए काम मे ले सकते हैं।
SSO ID क्या है
- राजस्थान सरकार ने लगभग सारे सरकारी कार्यालयों को Online कर दिया है ऐसे में सारे सरकारी विभागों में अलग-अलग रजिस्ट्रेशन न करना पडे़ इसलिए SSO Portal को बनाया गया।
- राजस्थान सरकार ने राजस्थान में जारी सारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एक पोर्टल लाॅंच कर रखा है, जिसे SSO पोर्टल कहा जाता है।
- पोर्टल के माध्यम से आप लगभग सभी प्रकार के सरकारी कार्य कर सकते हैं।
- पोर्टल में राजस्थान में मिलने वाली सारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
- पोर्टल को का काम में लेने के लिए हमें एक आई डी बनानी पड़ती है जिसे SSO ID कहते हैं।
- आधार कार्ड की तरह हर व्यक्ति की SSO ID अलग-अलग होगी।
SSO ID के फायदे
- राजस्थान सरकार ने राजस्थान के हर लाभार्थी तक सभी सरकारी सुविधाएं आसानी से पहुंचाने के लिए SSO पोर्टल बनाया है।
- आपको किसी भी विभाग में आवेदन करना हो आप SSO ID से आवेदन कर सकते है।
- आपको किसी भी योजना में पंजीकरण करवाना हो SSO ID से आवेदन कर सकते है।
- किसी नौकरी के लिए Online आवेदन करना हो तो SSO ID से आवदेन कर सकते है।
- राजस्थान का निवासी चाहे वो नौकरी करता हो या खुद का बिजनेस हो या प्राइवेट नौकरी करता हो को यूज करके उपलब्ध सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है।
- SSO ID के जरिये Online पोर्टल पर 100 से भी ज्यादा विभागों के काम आसानी से किये जा सकते है।
- SSO ID के जरिये ई-मित्र से सम्बन्धित काम भी हम खुद कर सकते हैं।
- SSO ID से मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन, जन आधार, चिरंजीवी योजना पाॅलिसी आदि कई बना सकते है
- SSO ID से स्कूल, काॅलेज के फाॅर्म, परीक्षा फाॅर्म, स्काॅलरशिप फाॅर्म और नौकरी से सम्बन्धित फाॅर्म आसानी से भर सकते है।
SSO ID कौन बना सकता है?
- राजस्थान के मूल निवासी:- जन आधार, भामाशाह, फेसबुक या गूगल अकाउण्ट के माध्यम से
- राजस्थान सरकार के कर्मचारी:- SIPF डिटेल्स के माध्यम से
- उद्योग:- उद्योग आधार या BRN के माध्यम से
पर्सनल यूज के लिए SSO ID कैसे बनायें How to make sso id in hindi
- SSO ID बनाने के लिए सबसे पहले हमें के SSO पोर्टल पर जाना होगा।
- SSO पोर्टल पर जाने के लिए आप पर Jameel Attari क्लिक करके भी जा सकते है।
- SSO पोर्टल पर हमें Registration पर क्लिक करना है।
- Registration में हमें 3 Option दिखाई देगें :- Citizen, Udhyog और Govt. Employee
- Registration में हमें Citizen पर क्लिक करना है जिसमें 4 Option दिखाई देंगे Jan Aadhar, Bhamashah, Facebook, Google
- जनआधार या भामाशाह के नम्बर दर्ज करके हम SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- फेसबुक या गूगल पर क्लिक करके हम फेसबुक या गूगल की आई डी से लाॅगिन करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
उद्योग के लिए SSO ID कैसे बनायें?
- SSO ID बनाने के लिए सबसे पहले हमें के SSO पोर्टल पर जाना होगा।
- SSO पोर्टल पर जाने के लिए आप पर Jameel Attari क्लिक करके भी जा सकते है।
- SSO पोर्टल पर हमें Registration पर क्लिक करना है।
- Registration में हमें 3 Option दिखाई देगें :- Citizen, Udhyog और Govt. Employee
- Registration में हमें Udhyog पर क्लिक करना है जिसमें 2 Option दिखाई देंगे Udhyog Aadhar और BRN
- Udhyog Aadhar या BRN के नम्बर दर्ज करके हम SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सरकारी कर्मचारी के लिए कैसे बनायें
- SSO ID बनाने के लिए सबसे पहले हमें के SSO पोर्टल पर जाना होगा।
- SSO पोर्टल पर जाने के लिए आप पर Jameel Attari क्लिक करके भी जा सकते है।
- SSO पोर्टल पर हमें Registration पर क्लिक करना है।
- Registration में हमें 3 Option दिखाई देगें :- Citizen, Udhyog और Govt. Employee
- Registration में हमें Govt. Employee पर क्लिक करना है जिसमें SIPF का Option दिखाई देगा।
- SIPF की डिटेल दर्ज कर हम SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
SSO ID कैसे लाॅगिन करें
- SSO ID लाॅगिन करने के लिए सबसे पहले हमें के SSO पोर्टल पर जाना होगा।
- SSO पोर्टल पर जाने के लिए आप पर Jameel Attari क्लिक करके भी जा सकते है।
- SSO पोर्टल पर जाने के बाद SSO ID और पासवर्ड दर्ज करना है फिर कॅप्चा भरकर लाॅगिन पर क्लिक कर देना है।
SSO ID कैसे निकालें?
- SSO ID लाॅगिन करने के लिए सबसे पहले हमें के SSO पोर्टल पर जाना होगा।
- SSO पोर्टल पर जाने के लिए आप पर Jameel Attari क्लिक करके भी जा सकते है।
- लाॅगिन बटन के नीचे पर I Forget my Digital Identity (SSOID) Click Here पर क्लिक करना है।
- Click Here पर क्लिक करने के बाद Forget SSOID नाम से विण्डो खुलेगी जिसमें वहीं Option होगें जो हमने रजिस्ट्रेशन के वक्त देखे थे।
- उनके साथ ही आधार कार्ड नम्बर डालकर फिंगरप्रिण्ट, आईरिस या ओटीपी वेरीफिकेशन से भी हम SSO ID को हासिल कर सकते हैं।
- SSO ID से रजिस्टर्ड मोबाइल द्वारा एक SMS करके भी हम हासिल कर सकते हैं।
- RJ SSO लिखकर 92231 666166 पर भेजना है।
SSO ID के पासवर्ड कैसे रीसेट करें?
- SSO ID लाॅगिन करने के लिए सबसे पहले हमें के SSO पोर्टल पर जाना होगा।
- SSO पोर्टल पर जाने के लिए आप पर Jameel Attari क्लिक करके भी जा सकते है।
- लाॅगिन बटन के नीचे पर I Forget my Password (SSOID) Click Here पर क्लिक करना है।
- Click Here पर क्लिक करने के बाद Forget Password नाम से विण्डो खुलेगी जिसमें सबसे उपर हमें SSO ID भरनी है।
- SSO ID के नीचे Mobile, Email (Personal) और Aadhar ID/VID नाम से तीन Option आयेंगे।
- जो मोबाइल नम्बर और ईमेल हमने SSO ID में दे रखी है दोनों मे से किसी एक पर OTP मंगवाकर हम अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।
- तीसरे Option Aadhar IDVID में आधार कार्ड नम्बर या VID Number (वर्चुअल आई डी नम्बर) डालकर आधार वेरीफिकेशन द्वारा भी हम पासवर्ड बदल सकते है।
SSO ID कैसे डिलीट करें?
- कई बार ऐसा होता है कि हम SSO ID गलत बना लेते है।
- हमें किसी कारणवश SSO ID डिलीट करना पड़ता है।
- SSO ID को डिलीट करने का कोई भी पर नहीं है।
- SSO ID डिलीट करने के लिए आपको अपनी ई-मेल आई डी से helpdesk.sso.rajasthan.gov.in पर मेल करना होगा।
- मेल में आपको अपनी SSO ID की जानकारी बतानी होगी साथ ही डिलीट करने का कारण भी बताना होगा।
- ये मेल आप हिन्दी भाषा के साथ-साथ अंग्रजी भाषा में भी कर सकते हैं।
SSO ID हेल्पलाइन नम्बर
SSO ID से सम्बन्धिक कोई दिक्कत या परेशानी हो तो हेल्पलाइन नम्बर या मेल पर भी राब्ता कर सकते हैं।
- Helpline :- 0141-5153-222, 0141-5123-717
- E-Mail : helpdesk.sso.rajasthan.gov.in
अन्य पढे़ं –
- टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |