Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the responsive-lightbox domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Ghar Baithe Aadhar Card me naam, Janm Tithi aur Pata Badle | घर बैठे आधार कार्ड में नाम जन्मतिथि और पता कैसे बदलें - Jameel Attari

Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Ghar Baithe Aadhar Card me naam, Janm Tithi aur Pata Badle | घर बैठे आधार कार्ड में नाम जन्मतिथि और पता कैसे बदलें

Get Best Online Shopping Offers Follow
Get Updates on WhatsApp Follow
Spread the love
घर बैठे आधार कार्ड मे नाम, जन्म तिथि और पता बदलें

 

       यू0आई0डी0ए0आई0 के द्वारा आधार कार्ड मे आॅनलाइन नाम, जन्मतिथि और पता बदलने के सेवा प्रारम्भ की गई है। अब हम आधार कार्ड कार्ड में खुद ही नाम, जन्मतिथि और पता बदल सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड के साथ मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। अगर आधार कार्ड के साथ मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो हम इस सर्विस का फायदा नहीं उठा पायेंगे। इसमें लिए हमारे यू-ट्यूब चैनल Jameel Attari Vlogs पर आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी और उसका वीडियों भी आपको नीचे मिल जाएगा। 

       आधार कार्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले हमें आधार कार्ड की आॅफिशियल वेबसाइट   Jameel Attari पर जाना होगा। । 
  • आधार कार्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपडेट आधार (Update Aadhar) के सेक्शन में हमें अपडेट डेमाग्राफिक डाटा आॅनलाइन (Update Demographics Data Online) पर क्लिक करना होगा। 
  • अपडेट डेमाग्राफिक डाटा आॅनलाइनपर क्लिक करने के बाद आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (Aadhar Self Service Upadate Portal) आॅपन  हो जाएगा। 
  • आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर आधार कार्ड में संशोधन के लिए जो प्रुफ काम आयेंगे उनकी डिटेल दे रखी होगी जैसे:- पहचान का सबूत (POI, Proof of Identity) , पते का सबूत (POA, Proof of Address) , जन्मतिथि से सम्बन्धित दस्तावेज (DOB documents, Date of Birth Documents), सम्बन्धी के लिए सबूत (POR, Proof of Relation) । 
  • आधार कार्ड में संशोधन करने से पहले हमें इसे ध्यान से पढ लेना है। इसमें दिये हुए दस्तावेज हमारे पास उपलब्ध हैं या नहीं ये अच्छी तरह देख लेना है।  
  • इसमें हमे प्रोसिड टू अपडेट आधार (Proceed to Update Aadhar) पर क्लिक करना है। 
  • एक नई विण्डो आॅपन होगी जिसमें हमें  आधार नम्बर और केप्चा कोड (Captcha Code) डालना है। 
  • फिर सेण्ड ओ0टी0पी0 (Send OTP) पर क्लिक कर देना है। 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 आयेगा। 
  • उस ओ0टी0पी0 को दर्ज करके लाॅगिन (Login) पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद नई विण्डो आॅपन होगी उसमें हमें अपडेट डेमाग्राफिक्स डाटा (Update Demographics Data) पर क्लिक कर देना है। 
  • क्लिक करने के बाद ये वो सारे आॅप्शन शो करेगा जो हम आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं। 
  • जो-जो हमें अपडेट करने है वह सलेक्ट करके प्रासिड (Proceed) पर क्लिक कर देना है। 
  • यहां एक नोटिफिकेशन दिखाई देखा जिसमें आधार कार्ड की अपडेट से सम्बन्धित नियम दिखाई देगें।
  •  जिसमें ये बतायेगा कि हम कौनसी चीज कितनी बार संशाधित कर सकते हैं। 

नाम-जिन्दगी में दो बार  (Name:- Twine in Life Time)

जन्मतिथि – जिन्दगी में एक बार (DOB:- Once in Life Time)

लिंग-जिन्दगी में एक बार।  (Gender :- Once in Life Time)

  • इस नोटिफिकेशन को एक बार अच्छी तरह से पढकर यस पर क्लिक कर देना है।
  • फिर हमने जो-जो चीजें सलेक्ट की उसे एण्टर करके उससे सम्बन्धित डाॅक्यूमेण्ट सलेक्ट करके अपलोड कर देने हैं।
  • फिर हमें पिव्यू पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद कैप्चा मांगेगा कैप्चा (Captcha Code) डालकर सेण्ड ओ0टी0पी0 (Send OTP) पर क्लिक कर देना है। 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओ0टी0पी0 आयेगा। 
  • उस ओ0टी0पी0 को डालना है।
  • फिर कंफर्म पर क्लिक करके मेक पेमेंट (Make Payment) पर क्लिक कर देना है। 
  • मेक पेमेंट में ये 50 रूपये का पेमेंट मांगेगा जिसे हम कार्ड्स क्रेडिट/डेबिट (Cards Debit or Credit) या नेट बैंकिग (Net Banking) जो भी हमारे लिए उपयुक्त हो उससे पेमेंट कर देना है। 
  • पेमेंट होने के बाद अपडेशन की स्लिप (Updation Slip) जनरेट हो जाएगी जिससे हम अपडेशन का स्टेटस चैक कर सकते हैं। 
 

स्टेटस चैक करने के लिए लिंक Jameel Attari 

 

 

 

इस वीडियो को यू-ट्यूब पर देखने के लिए क्लिक करें :- Jameel Attari

       अगर यह वीडियो आपको अच्छा लगा तो वीडियों को लाइक कीजिए, चैनल को सब्स्क्राइब कीजिए, बैल आइकन दबाना न भूलियेगा ताकि हमारे आने वाले वीडियों का नोटिफिकेशन आपको मिल सके:- यू-ट्यूब चैनल Jameel Attari Vlogs

 

 

 

 

 

Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!