दोस्तो, आज इस ब्लाॅग में हम गैस सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट gas cylinder expiry date in hindi कैसे पता करें के बारे मे बात करेंगे|
- गैस सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट जानना बहुत आसान है।
- गैस सिलेण्डर के उपर वाले हिस्से में जहां हम रेगुलेटर लगाते है के आस पास तीन तीन पट्टियां होती है।
- उन पट्टियों में से एक पर एक कोड यानि A या B या C या D और साथ में कुछ गणित के अंक लिखे होते हैं जैसे A 21
- यह गैस सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट होती है।
- एक्सपायरी डेट के बाद गैस सिलेण्डर को काम मे लेना खतरनाक साबित हो सकता है।
- जिस सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट निकल चुकी होती है उसमें गैस लीकेज और किसी प्रकार की दिक्कतें हो सकती है।
- जिनकी वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता है।
कोड से एक्सपायरी डेट कैसे पता करें :-
सबसे पहले हम जानेंगे A, B, C, D के बारे में
- A = साल की पहली तिमाही यानि जनवरी, फरवरी और मार्च
- B = साल की दूसरी तिमाही यानि अप्रैल, मई और जून
- C = साल की तीसरी तिमाही यानि जुलाई, अगस्त और सितम्बर
- D = साल की चैथी तिमाही यानि अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर
- A,B,C,D के बाद दिये अंक साल को दिखाते हैं जैसे :- B-13 यानि ये सिलेण्डर जून 2013 के बाद एक्सपायर हो जायेगा। D-24 यानि ये सिलेण्डर दिसम्बर 20224 के बाद एक्सपायर हो जायेगा।
गैस सिलेण्डर इस्तेमाल करते वक्त ध्यान देने की बातें
- गैस का इस्तेमाल करते समय खिड़कियां खुली रखें।
- गैस का इस्तेमाल करते समय ज्वलनशील या प्लास्टिक का सामान पास न रखें।
- खाना बनाने के बाद सबसे पहले सिलेण्डर के रेगुलेटर को बन्द करें इसके बाद गैस चुल्हे को बन्द करें ताकि पाइप में गैस न रहे।
- गैस लीकेज को कभी भी माचिस जलाकर चैक न करें।
- गैस एजेन्सी और कस्टमर केयर का नम्बर अपने पास सेव रखे ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके।
गैस सिलेण्डर इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां
- गैस सिलेण्डर को ज्वलनशील चीजों से दूर रखें।
- ज्यादा दिनों का गैस सिलेण्डर का उपयोग न करना हो तो रेगुलेटर को खोल दें।
- किसी भी प्रकार की आग की लौ से लीकेज चैक न करें।
- साबुन के पानी को गैस सिलेण्डर के जाॅइंट में डालकर लीकेज चैक कर सकते है। साबुन के बुल-बुलों से लीकेज का पता चल जायेगा।
- पुराने और कटे-फटे गैस पाइप और पुराने रेगुलेटर का उपयोग न करें।
- ISI मार्क वाले रेगुलेटर और गैस पाइप उपयोग मे लें।
- गैस सिलेण्डर से छेड़खानी न करें।
अन्य पढे़ं –
- ऐसी बातें जो आपको जानना जरूरी है | Important Information – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |