दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं गाडियों की नम्बर प्लेट के रंग अलग-अलग होने के पीछे की वजह why vehicle number plate colors yellow white what is difference के बारे में। आप मोटरसाइकिल कार या दूसरे वाहन काम में लेते ही होंगे| कई बार आपने वाहनों की नंबर प्लेट बनवाई होगी या देखी तो होगी| क्या आपने कभी गौर किया है कि मोटरसाइकिल कार या दूसरे वाहनों की नंबर प्लेट अक्सर अलग-अलग रंगों की होती है? क्या आप इसकी वजह जानते हैं कि वाहनों की नंबर प्लेट का रंग अलग-अलग होने की आखिर वजह क्या होती है? आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं?
सफेद नंबर प्लेट:-
सफेद नंबर उन वाहनों की होती है जो व्यक्तिगत या निजी वाहन होते हैं| अगर आप कोई गाड़ी खरीदते हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको सफेद नंबर प्लेट दी जाती है|
पीली नंबर प्लेट:-
पीली नंबर प्लेट उन वाहनों की होती है जो कमर्शियल या व्यापारिक होते हैं| यानी जिन वाहनों के संचालन से व्यवसाय किया जाता है, उन्हें पीली नंबर प्लेट दी जाती है| यही वजह है कि ट्रक, टेंपो और माल ढुलाई के वाहन की पीली नंबर प्लेट होती है|
लाल नंबर प्लेट:-
लाल रंग की नंबर प्लेट केवल भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर लगाई जाती है| लाल रंग की नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय अशोक चिन्ह लगाया जाता है| इनके अलावा लाल रंग की नंबर प्लेट ऐसी गाड़ियों पर लगाई जाती है, जिन्हें कंपनी टेस्टिंग या प्रमोशन के लिए सड़कों पर उतरती है| इस तरह की गाड़ियों पर टेंपरेरी नंबर मिलता है|
हरा नंबर प्लेट:-
यह नंबर प्लेट भारत में बिल्कुल नई है| हरे रंग की नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही लगाई जाती है| प्राइवेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर हरे रंग की प्लेट पर सफेद नंबर होते हैं और कॉमर्शियल वाहनों पर हरे रंग की प्लेट पर पीले नंबर होते हैं|
नीली नंबर प्लेट:-
नीली नंबर प्लेट उन वाहनों को दी जाती है जो वाहन दूसरे देश के राजनयिकों द्वारा काम में ले जाते हैं| यूएन, यूनेस्को, डब्ल्यूएचओ और दूसरे देशों के राजनयिकों द्वारा जो वाहन काम में लिए जाते हैं उनमें नीली नंबर प्लेट लगी होती है|
काली नंबर प्लेट:-
काले रंग की नंबर प्लेट ऐसे कमर्शियल वाहनों पर लगाई जाती है जो किराए पर चलते हैं| ऐसे वाहनों पर काले रंग की नंबर प्लेट में पीले रंग से नंबर लगाए जाते हैं|
तीर के निशान वाले नंबर प्लेट:-
कुछ वाहनों में नंबर प्लेट पर नंबर लिखे जाने से पहले ऊपर की तरफ तीर का निशान लगा होता है| यह गाड़ियां रक्षा मंत्रालय की होती है| इस निशान को देखकर हमें पता कर सकते हैं कि कौन सी गाड़ी सेना, केंद्रीय सुरक्षा बल या रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है|
अन्य पढे़ं –
- अमेजिंग फेक्ट्स Amazing Facts – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |