Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078

brave browser se paise kaise kamaye | ब्रे्व ब्राउजर से पैसे कैसे कमाएं

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करने वाले है ब्रेव ब्राउजर से पैसे कमाने के तरीके brave browser se paise kaise kamaye के बारे में। आजकल इंटरनेट का दौर दौरा है आज के वक्‍त में इंटरनेट का यूज नहीं करने वालों मे बहुत कम लोग होंगे जैसा कि आपको पता है कि जब भी हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते हैंं तो ज्‍यादातर ब्राउजर में वो सेव हो जाता है जिससे हमारी प्राइवेसी को खतरा रहता है काेई भी ब्राउजर से पता कर सकता है कि हमने क्‍या क्‍या सर्च किया और कौनसी वेबसाइट ओपन की

प्राइवेसी को ध्‍यान में रखते हुए आज हम आपको एक ऐसे ब्राउजर के बारे मे बताने वाले है जिसका यूज करके हम अपने प्राइवेसी को लीक होने से बचा सकते हैं साथ ही साथ हम उस ब्राउजर का यूज करके पैसे भी कमा सकते हैं उस ब्राउजर का नाम है Brave Browser. 

परिचय

  • Brave Browser एक Internet Explorer, Firefox और Google Chrome की तरह एक ब्राउजर है
  • Brave से तेज ब्राउजिंग मिलती है
  • Brave ब्राउजर Ads और ट्रेकिंग को अपने आप ब्‍लॉक कर देता  है
  • Brave ब्राउजर से हम पैसे भी कमा सकते हैं
  • Brave ब्राउजर कम्‍प्‍यूटर और मोबाइल दोनों में चलाया जा सकता है
  • Brave ब्राउजर सबसे अच्‍छी प्राइवेसी दिलाता है

Brave ब्राउजर को डाउनलोड कैसे करें

  • यह ब्राउजर बिल्‍कुल फ्री है
  • Brave ब्राउजर को डाउनलोड करने के लिए हमें इसकी वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर जाने के लिए Jameel Attari पर क्लिक करें
  • यहांआप Download Brave पर क्लिक करके Brave ब्राउजर को डाउनलोड कर सकते है
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे डबल क्लिक करके इंस्‍टॉल कर लेना है
  • ब्रेव ब्राउजर को आप अपने हिसाब से कस्‍टमाइज भी कर सकते है
  • आप अगर चाहें तो इसका बेकग्राउण्‍ड भी बदल सकते हैं
  • इस ब्राउजर से आप विडियो कॉल भी कर सकते है
  • यहां आप विडियो कॉल एक साथ चार लोगों के साथ कर सकते हैं

Brave ब्राउजर से पैसे कैसे कमाएं brave browser se paise kaise kamaye

  • Brave ब्राउजर में आप एड देखकर रिवार्ड पाॅइण्‍ट कमा सकते है
  • रिवार्ड पॉइण्‍ट देखने के लिए आप उपर की तरफ सर्च बार के पास त्रिभुज के आइकन पर क्लिक करें
  • अगर आपको एड नहीं देखने है तो इस आइकन पर क्लिक करके एड बंद कर सकते है
  • एड बंद करने पर किसी भी वेबसाइट पर आपको कोई भी एड दिखाई नहीं देगा
  • एड देखने के लिए आपको यहां एड ऑन करने होंगे
  • ऑन करने के साथ ही आप यहां आप कितने एड देखना चाहते है उसकी सेटिंग भी कर सकते हैं
  • एड देखने पर आपकी जो कमाई होगी वो एक वॉलेट में एड होती रहेगी
  • कमाई के लिए आपको एक वॉलेट बनाना होगा
  • ये वॉलेट Uphold के साथ बनाना होगा
  • वॉलेट बनाने के लिए आपको अपहोल्‍ट की वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर जाने के लिए Jameel Attari पर क्लिक करें
  • यहां आपको Sign Up  पर क्लिक करना है यहां आपसे कुछ जानकारी ली जाएगी
  • Email Address
  • Password
  • Country of residence
  • State or Province
  • Citizenship
  • आगे आपको Terms & Conditions पर टिक करके Next पर क्लिक कर देना है
  • यहां आपसे आपका Full Name और Date of Birth पूछी जाएगी  ये जानकरी भरकर आपको Next पर क्लिक कर देना है
  • यहां आपको एक बात ध्‍यान में रखनी है कि पूरा नाम और जन्‍म तिथि आपको सरकारी दस्‍तावेज के आधार पर डालनी है
  • आगे आपसे नाम और जन्‍मतिथि की वेरिफाई करवाया जाएगा यहां आपका I Certify पर क्लिक करके Confirm पर क्लिक कर देना है
  • आगे आपसे आपके मोबाइल नम्‍बर पूछे जाएगें मोबाइल नम्‍बर देकर आपको Next पर क्लिक कर देना है
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसे आपको यहां डाल देना है
  • आगे आपसे आपका पता पूछा जाएगा यहां आपको अपना पता डालकर Next पर क्लिक कर देना है
  • आपके ई मेल एड्रेस को वेरिफाई करनेे के लिए आपके ई मेल पर एक मेल भेजा जाएगा जहां से आपको मेल Verify करना है
  •   वेरिफाई करने के बाद Ok, Got it  पर क्लिक करना है
  • आपका वाॅलेट तैयार हो चुका है
  • ये वॉलेट आपको ब्रे्व ब्राउजर के साथ लिंक कर ना है
  • वॉलेट को लिंक करने के लिए आप उपर की तरफ सर्च बार के पास त्रिभुज के आइकन पर क्लिक करें
  • यहां आपकाे Unverified पर क्लिक करना है फिर Continue पर क्लिक करना है
  • आगे Uphold पर क्लिक करना है फिर Continue to login पर क्लिक करना है और Authorize पर क्लिक करना है
  • यहां आपको अपहोल्‍ड अकाउण्‍ट के User ID और Password डालने हैं
  • यहां आपको आईडी वेरिफाई के लिए बोला जाएगा
  • आई डी वेरीफाई के लिए आपको अपना अपहोल्‍ड अकाउण्‍ड लॉगिन करना है
  • उल्‍टे हाथ की तरफ More पर क्लिक करना है जहां आपका Profile दिखाई देगा उसे ओपन करना है
  •  प्रोफाइल में Verify Your Identity पर क्लिक करना है
  • यहां आपको आपकी आई डी के दोनो तरफ की फोटो खिंचनी है आई के बाद आपकी सेल्‍फी लेनी है
  • यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है
  • वेरिफाई होने के बाद Unverified की जगह Verified लिखा हुआ आ जाएगा
  • अब जब भी आप वेब ब्राउजर ओपन करेंगे तो एड ऑन होने पर आपको एड दिखाई देगे और उसकी अर्निग आपको उपर दिखाई देगी
  • यह अर्निंग आपके Uphold अकाउण्‍ट में स्‍टोर होती रहेेगी
  • यहां अर्निंग आपका Crypto Currency में होगी
  • इसे आप बेचकर रूपये में बदल सकते हैं

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version