Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the responsive-lightbox domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
World Pharmacist Day | वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2024 - Jameel Attari

Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

World Pharmacist Day | वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे World Pharmacist Day के बारे में।

हाइलाइट

  • नाम – वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे World Pharmacist Day
  • शुरुआत कब हुई – 2000 में
  • शुरुआत किसने की – विश्व फार्मासिस्ट दिवस इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) ने
  • कब मनाते है – 25 सितंबर

फार्मासिस्ट क्या है what is pharmacist

  • जब भी कोई बीमार होता है तो वह डॉक्टर के पास जाता है।
  • डॉक्टर उसे कुछ दवाई लिख कर देता है।
  • दवाई लेने के लिए आपको दवाई की दुकान जाना पड़ता है।
  • दवाई की दुकान को फार्मेसी कहते हैं।
  • दवाई की दुकान यानि फार्मेसी के दुकानदार को फार्मासिस्ट pharmacist कहते हैं।

फार्मासिस्ट क्या करता है pharmacist work

  • एक फार्मासिस्ट लोगों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है
  • जिसमें, दवा की सही पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, दवाओं की समाप्ति तिथि और उनकी उपलब्धता आदि शामिल होते है ताकि किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर उसका कोई गलत प्रभाव न पड़े।

इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन- FIP क्या है international pharmaceutical federation

  • इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन की स्थापना 25 सितंबर 1912 में हुई थी।
  • FIP एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो दुनिया भर के फार्मासिस्टों का प्रतिनिधित्व करता है।
  • FIP एक अंतरराष्ट्रीय फार्मेसी और फार्मेसिस्टों का संगठन है।
  • जिसका मुख्य उद्देश्य फार्मेसी के क्षेत्र में मानकों को बढ़ावा देना है और सेहत सेवाओं को बेहतर बनाना है।
  • फेडरेशन के आधिकारिक संबंध वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन- डब्ल्यूएचओ के साथ है।

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे World Pharmacist Day कब मनाया जाता है?

  • हर साल 25 सितंबर को दुनिया भर में विश्व फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है।

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे World Pharmacist Day की शुरूआत कब हुई?

  • विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत 2009 में की गई थी।
  • 2009 में इस्तांबुल, तुर्की में वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फार्मेसी एंड फार्मास्युटिकल साइंस में एफआईपी द्वारा बनाया गया था।
  • 25 सितंबर की तिथि का इसलिए चुना गया था क्योंकि इसी दिन 1912 में एफआईपी की स्थापना की गई थी।
  • इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया के हर कोने में स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने में फार्मासिस्ट की भूमिका को प्रोत्साहित करना है।

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे World Pharmacist Day का उद्देश्य

  • दुनिया भर के फार्मेसिस्टों को उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए सम्मान देना है।
  • फार्मेसी के पेशे को बढ़ावा देना है।
  • फार्मासिस्टों के योगदान को मान्यता देना और उनके काम को सम्मानित करना है।

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे World Pharmacist Day 2023 की थीम?

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2023 की थीम है फार्मेसी इज स्ट्रेंथनिंग हेल्थ सिस्टम (Pharmacy strengthening health systems) है।

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version