दोस्तों, अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने अपना एक नया फीचर लॉन्च किया है Once Seen. जिसमें हम अगर किसी को फोटो या वीडियो भेजते हैं तो उसमें हम एक सेटिंग कर सकते हैं| जिस सेटिंग से अगला व्यक्ति उस फोटो या वीडियो को सिर्फ एक बार ही देख पाएगा| अगर वह वापस उस फोटो या वीडियो को वापस देखना चाहेगा तो वह देख नहीं सकेगा| आज हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप के इसी नए फीचर Once seen के बारे में|
यह फीचर फोटो या वीडियो को एक बार ही दिखाएगा Whatsapp New Feature-Once seen
- सबसे पहले हमें अपना व्हाट्सएप ओपन करना है|
- व्हाट्सएप के द्वारा हम जिस व्यक्ति को फोटो या वीडियो सेंड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लेना है|
- व्हाट्सएप के इस नए फीचर Once Seen के द्वारा हम अपनी गैलरी में सेव किए हुए फोटो या वीडियो सेंड कर सकते हैं| इसके साथ ही मोबाइल कैमरा से नए फोटो या वीडियो भी सेंड कर सकते हैं|
- जो भी फोटो या वीडियो हम सेंड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लेंगे|
- हम यहां नया फोटो खींच भी सकते हैं और नया वीडियो बना भी सकते हैं|
- फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद सेंड बटन के पास एक आइकन है Once Seen के नाम से उसे प्रेस कर देना है|
- Once Seen पर क्लिक करने के बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा|
- Once Seen पर क्लिक करने के बाद आपको वह फोटो या वीडियो सेंड कर देना है|
- अब हम आपको दूसरे व्हाट्सएप पर यह पोस्ट ओपन करके दिखाते हैं|
- दूसरे व्हाट्सएप पर जिस पर हमने एक पोस्ट सेंड की थी उस पर यह पोस्ट कुछ इस तरह से दिखाई देगी|
- इस पोस्ट को एक बार ओपन करके देखते हैं|
- हमने एक बार इस पोस्ट को ओपन कर लिया है| पोस्ट को एक बार ओपन करने के बाद यह फोटो या वीडियो की जगह Opned शो करेगा| अब इस पोस्ट को वापस खोलकर नहीं देख सकते है|
Whatsapp New Feature-Once seen | यह फीचर फोटो या वीडियो को एक बार ही दिखाएगा
अन्य पढे़ं –
- सोशियल मीडिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें | More about Social Media – क्लिक करें
होम पेज | क्लिक करें |
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें | क्लिक करें |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | क्लिक करें |
अमेजन स्टोर | क्लिक करें |