Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Wash new clothes before wear | नये कपड़ों को पहनने से पहले धोना क्यों जरूरी

Spread the love

दोस्तों, आज के ब्लॉग में हम यह देखेंगे कि नए कपड़ों को पहनने से पहले धोना क्यों जरूरी Wash new clothes before wear होता है? आजकल जब भी लोग  नए कपड़ों की शॉपिंग करने जाते हैं तो नए कपड़ों को पहनने की जल्दी में उन्हें बिना धोए ही पहन लेते हैं| लोग यह सोचते हैं कि हमने यह कपड़ा मॉल या किसी ब्रांड का लिया है तो यह साफ ही होगा इसे क्या धोना|

 नए कपड़े को बिना धोए नहीं पहनने के कई कारण है जैसे:-

  • कीटाणु:- विशेषज्ञों के अनुसार जब आप मार्केट से नया कपड़ा कर लाते हैं तो उसके साथ बहुत सारे कीटाणुओं को भी साथ लाते हैं| जब नए कपड़े फैक्ट्री से बनकर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं तो वह कई लोगों के हाथों से होकर निकलते हैं| आपसे पहले किसी और ने भी इसे ट्राई किया होता है| इस वजह से नए कपड़ों में कीटाणु और किसी का पसीना भी लगा हो सकता है|
  • केमिकल :- जब कपड़ों को पैक किया जाता है तो उसमें कई तरह के केमिकल लगाए जाते हैं ताकि कीड़े उन कपड़ों को ना खाएं| नए कपड़ों में लगे केमिकल आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं| केमिकल की वजह से दाद, खाज, खुजली जैसी बीमारियां हो सकती हैं|
  • डार्क कलर :- कई बार कपड़ों को अलग-अलग रंग देने के लिए उनमें कई प्रकार के केमिकल का प्रयोग किया जाता है| खास तौर पर जो कपड़े ज्यादा कलरफुल होते हैं उनमें ज्यादा केमिकल का प्रयोग किया जाता है| यह केमिकल स्वास्थ्य के लिए खास तौर पर स्किन के लिए ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है|
  • स्किन की समस्या:- जब भी हम मार्केट से नई ड्रेस लाते हैं तो हो सकता है हमारे ड्रेस लेने से पहले किसी ऐसे व्यक्ति ने उसे यूज किया हो या पहन कर देखा हो जिसे स्किन की समस्या हो| अगर हम उस ड्रेस को बिना धोए पहन लेंगे तो वही समस्या यानी स्किन की समस्या हमें भी हो सकती है|

अन्य पढे़ं –

  • ऐसी बातें जो आपको जानना जरूरी है | Important Information – क्लिक करें 
होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version