T-Series me T ka Matlab kya h | टी—सीरिज में टी का मतलब क्या

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं टी—सीरिज में टी का मतलब क्या T-Series me T ka Matlab kya h. T-Series का नाम आपने सुना ही होगा| T-Series इंडियन म्यूजिक मार्केट की  बादशाह मानी जाती है| क्या कभी आपने सोचा है के T-Series मे T का मतलब क्या होता है? आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं|

टी—सीरिज में टी का मतलब क्या T-Series me T ka Matlab kya h

  • T-Series भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है|
  • T-Series कंपनी की शुरुआत गुलशन कुमार ने 11 जुलाई 1983 में की थी|
  • गुलशन कुमार शुरुआत में भजन की सीडी बनाकर उसे चौराहों पर बेचा करते थे|
  • T-Series कंपनी का पहला म्यूजिक सन 1984 में फिल्म लल्लूराम में आया था
  • T-Series इंडियन म्यूजिक मार्केट के 60% एरिया को कवर करता है|
  • यूट्यूब में T-Series का चैनल बिजनेस के लिहाज से पहला चैनल माना जाता है|
  • गुलशन कुमार एक धार्मिक बिजनेसमैन से थे|
  • T-Series में T का मतलब त्रिशूल है|
  • गुलशन कुमार अपने आराध्य शिव के पक्के भक्त हैं और यह उनके रहन-सहन से भी झलकता था|
  • गुलशन कुमार 12 अगस्त 1997 को जितेशवर महादेव मंदिर में पूजा करने गए थे|
  • वहीं उनकी16 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई|

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version