Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

rtgs full form | RTGS फॉर्म कैसे भरें

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं की RTGS फुल फॉर्म rtgs full form और RTGS की कुछ खास जानकारी के बारे में।

बैंकिग के बारे में जानें

RTGS की फुल फॉर्म rtgs full form

Real Time Gross Settlement (तत्काल निपटान)

  • R – Real
  • T – Time
  • G – Gross
  • S – Settlement

RTGS क्या होता है rtgs means

  • RTGS की मदद से हम एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • RTGS से पैसे ट्रांसफर करने की न्युनतम सीमा rtgs limit 2 लाख रूपये हैं।
  • RTGS से पैसे ट्रांसफर करने की अधिकतम सीमा rtgs limit आरबीआई द्वारा पहले तय थी लेकिन अब हो हटा दी गई है।

RTGS सुविधा का समय rtgs timings

  • RTGS की सुविधा 24/7 उपलब्ध है। 

RTGS शुल्क rtgs charges

  • अलग-अलग बैंको में RTGS शुल्क अलग-अलग हैं।

RTGS की प्रतिदिन सीमा rtgs limit per day

  • RTGS से पैसे ट्रांसफर करने की न्युनतम सीमा rtgs limit 2 लाख रूपये हैं।
  • RTGS से पैसे ट्रांसफर करने की अधिकतम सीमा rtgs limit आरबीआई द्वारा पहले तय थी लेकिन अब हो हटा दी गई है।

RTGS के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Account Number (जिसके खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका अकाउंट नंबर)
  • Bank Name (जिस बैंक में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका नाम)
  • Branch Name (जिस बैंक में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं उस ब्रांच का नाम)
  • IFSC Code (जिस बैंक में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं उस ब्रांच का IFSC कोड)
  • Mobile Number (आपका मोबाइल नम्बर)

RTGS फॉर्म कैसे भरें

आप दो तरह से कर सकते हैं। ऑनलाइन और बैंक द्वारा। आज हम बैंक द्वारा करने की प्रोसेस देखेंगे।

  • सबसे पहले आपको बैंक से RTGS का फॉर्म लेना है।
  • RTGS फॉर्म में आपको उपर की तरफ RTGS और NEFT का ऑप्शन दिखाई देगा आपको RTGS पर Tick कर देना है।
  • Date के कॉलम में Date डाल देनी है।
  • Beneficiary के कॉलम में Account Number, Account Holder Name, IFSC Code और Branch, Rupees के ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको उस व्यक्ति के ये सभी डिटेल डालनी होंगी जिसके नाम आप पैसा ट्रांसफर कर रहे है।
  • इसके बाद एक ऑप्शन चार्ज Charge का होता है जिसको आपको बैंक के कर्मचारी से पूछकर भर देना है।
  • Cheque Number के कॉलम में चेक नम्बर डाल देने हैं।
  • Detail Of Applicant के कॉलम में Account Number, Account Holder Name, Rupees, mobile number के ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको उस व्यक्ति के ये सभी डिटेल डालनी होंगी जो पैसा ट्रांसफर कर रहा है।
  • Signature के कॉलम में आपको अपने Signature करने है।
  • अब आपको ये फॉर्म बैंक में जमा करा देना हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version