Road ka rang kala hi kyu hota h | रोड का रंग काला ही क्यों

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं रोड का रंग काला ही क्यों Road ka rang kala hi kyu hota h. रोड (सड़क) तो हम सब ने देखी ही होगी और हम  ज्यादातर इसका यूज भी करते हैं| कभी आपने गौर किया है की सड़क का रंग हमेशा काला ही होता है? कहीं भी सड़क का रंग पीला नीला या कोई अलग रंग का नहीं होता| आज के ब्लॉग में हम इसका कारण जानेंगे|

रोड का रंग काला ही क्यों Road ka rang kala hi kyu hota h

  • रोड हमेशा काले रंग की ही होती है चाहे वह लोकल रोड हो या हाईवे रोड|
  • लगभग सभी देशों में सड़क का रंग काला ही होता है|
  • काला रंग सूरज की रोशनी को पूरा का पूरा सोख लेता है, रिफ्लेक्ट नहीं होने देता|
  • अगर रोड काले रंग की जगह किसी और रंग की होती तो सूरज की किरणें जरूर रिफ्लेक्ट करती|
  • रिफ्लेक्ट होने के कारण दुर्घटना होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हो जाती है|
  • काले कलर में कोई भी रंग आसानी से दिख जाता है|
  • काले रंग में क्रॉसिंग बनानी हो या जेब्रा क्रॉसिंग बनानी हो तो वह आसानी से दिख जाती है, पर दूसरे रंगों में ऐसा नहीं है|
  • काले रंग की सड़क बनाना आर्थिक रूप से भी किफायती होता है|
  • क्योंकि सड़क डामर से बनाई जाती है और डामर सस्ता पड़ता है|
  • किसी अन्य रंग से सड़क बनाने के लिए हमें रंग का इस्तेमाल करना पड़ेगा,जो महंगा पड़ेगा|
  • काले रंग के लिए हमें कोई रंग अलग से नहीं डालना पड़ता|
  • सड़क बनाने में काम आने वाला डामर प्राकृतिक रूप से काले रंग का ही होता है|
  • रोड को बनाने के लिए सूखे डामर का इस्तेमाल किया जाता है जिसे एस्फाल्ट कहा जाता है|
  • डामर अधिक तापमान में और अधिक मजबूत हो जाता है|
  • काले रंग में तापमान सोखने की क्षमता अधिक होती है|
  • सड़क के काले रंग की होने की वजह से उस पर चलने वाले वाहन और पैदल व्यक्ति आसानी से दिख जाते हैं|

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version