Recharge Plan 28 Din ka hi kyo hota h | रिचार्ज प्लान 28 दिन का ही क्यों होता है

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं रिचार्ज प्लान 28 दिन का ही क्यों होता है Recharge Plan 28 Din ka hi kyo hota h. आज के ब्लाॅग में हम जानेंगे कि मोबाइल के रिचार्ज और डाटा का एक महीना का पैक 30 दिन की बजाय 28 दिन का ही क्यों होता है? एक महीना, दो महीने और तीन महीने का रिचार्ज 30, 60, और 90 दिन की बजाय 28, 56 और 84 दिन का ही क्यों होता है? 

रिचार्ज प्लान 28 दिन का ही क्यों होता है Recharge Plan 28 Din ka hi kyo hota h

  • आजकल लगभग सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं, साथ ही डाटा का इस्तेमाल भी बहुत आम हो गया है। 
  • जियो के टेलीकाॅम फील्ड में उतरने के बाद डाटा बहुत सस्ता हो गया है।
  •  जैसा कि हम सब जानते है कि एक महीने के अलावा सब महीने 30 या 31 दिन के होते हैं।
  • लेकिन हम जब भी मोबाइल रिचार्ज या डाटा का रिचार्ज कराते है तो 30 या 31 दिन के बजाय हमें 28 दिन ही मिलते है। ऐसा क्यों?
  • अगर हम साल भर एक महीने के हिसाब से रिचार्ज करवाते हैं तो हमे साल भर में 12 बार रिचार्ज करवाना होता है। 
  • एक साल में 365 या 366 दिन होते हैं। 
  • साल में 7 महीने ऐसे होते है जो कि 31 दिन के होते हैं इनमें से 28 दिन निकाल दिये जाये तो 3 x 7 = 21 दिन बच जाते हैं। 
  • साल में 4 महीने ऐसे होते है जो कि 30 दिन के होते हैं इनमें से 28 दिन निकाल दिये जाये तो 4 x 2 = 8 दिन बच जाते हैं। 
  • साल में फरवरी 29 दिन की हो तो इनमें से 28 दिन निकाल दिये जाये तो  1 दिन बच जाता है। 
  • इस तरह से कुल 21 + 8 + 1 = 30 यानि पुरे 30 दिन यानि एक महीना पूरा हो जाता है। 
  • ऐसा करने के पीछे कम्पनियों का उद्देश्य सिर्फ लाभ बढाना होता है। 
  • ऐसा करके कम्पनियां मोबाइल रिचार्ज का रेट न बढाते हुए उसकी वैलिडिटी के कुछ दिन कम कर देती है जिससे कस्टमर को रेट ज्यादा न लगे। 
  • हर महीना 28 दिन का मानने से 28 x 13 = 364 दिन हो जाते है जबकि साल में 365 या 366 दिन होते हैं।  
  • कुल मिलाकर एक महीने में 28 दिन का रिचार्ज देकर कम्पनियां साल में 12 की जगह13 महीने कर लेती हैं।

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version