Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the responsive-lightbox domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
pnb atm pin generate | पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पिन कैसे जनरेट करें - Jameel Attari

pnb atm pin generate | पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पिन कैसे जनरेट करें

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले है पीएनबी बैंक के एटीएम के पिन जनरेट pnb atm pin generate के बारे में। अगर आपका खाता पीएनबी में है और आप अपने डेबिट कार्ड के पिन नम्बर जनरेट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है।

पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पिन कैसे जनरेट करें pnb atm pin generate

  • जैसा कि आप जानते हैं कि जब भी आप बैंक में नया खाता खुलवाते हैं तो बैंक हमें एटीएम कार्ड देता है जिससे हम आसानी से एटीएम मशीन द्वारा अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
  • एटीएम से पैसे निकालने से पहले हमें एटीएम के पिन जनरेट करने होते हैं।
  • पहले पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पिन नम्बर के लिए हमें बैंक के चक्कर लगाने होते थे जहां हमें एक लिफाफा दिया जाता था
  • लिफाफा में हमारे एटीएम के पिन नम्बर होते थे लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक में ऐसा नहीं है।
  • पंजाब नेशनल बैंक के नये एटीएम में पिन नम्बर जनरेट करने से पहले एटीएम को एक्टिवेट करना पड़ता है।

पंजाब नेशनल बैंक के नये एटीएम को एक्टिवेट कैसे करें

पंजाब नेशनल बैंक के नये एटीएम को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले PNB ATM Green Pin जनरेट करने होते हैं। PNB ATM Green Pin दो तरह से जनरेट किये जाते हैं

  1. एसएमएस द्वारा
  2. एटीएम मशीन द्वारा

एसएमएस द्वारा PNB ATM Green Pin through SMS

DCPIN <Atm Card Number>

और आपको इसे भेजना हैं

9264092640 पर या 5607040 पर

एटीएम मशीन द्वारा PNB ATM Green Pin through ATM Machine

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम पर जाना होगा।
  • यहां आपको एटीएम मशीन में अपना पीएनबी एटीएम स्वाइप करना है।
  • अब आपको भाषा सलेक्ट करनी है।
  • अब आपको ATM Green Pin का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सलेक्ट करके आपको ATM Green Pin जनरेट करना है।
  • कई बार आपके मोबाइल में ओटीपी नहीं आता है उसकी वजह आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं होना या नेटवर्क प्रॉब्लम हो सकती है।

पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पिन जनरेट करने के तरीके Method of PNB atm pin generate

  1. ऑनलाइन
  2. एटीएम मशीन द्वारा

ऑनलाइन PNB atm pin generate online

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के ब्राउजर में पंजान नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी है।
  2. उपर दायीं तरफ Log in के ऑपशन पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद Generate Debit Card PIN पर क्लिक करना है।
  4. फिर आपको अपना अकाउण्ट नम्बर डालकर Continue पर क्लिक करना है।
  5. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आयेगा जिसे डालकर Submit पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद आपसे अपने एटीएम के नम्बर और आपके द्वारा जनरेट किये गये 6 डिजिट के ग्रीन पिन डालकर कैप्चा डालना है और Submit पर क्लिक कर देना है।
  7. अब New Pin Generate का पेज खुल जाएगा जहां दोनो बॉक्स में 4 अक्षर का पिन जो भी आप रखना चाहते हैं डालकर Submit पर क्लिक करें।


एटीएम मशीन द्वारा PNB atm pin generate through atm machine

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम पर जाना है।
  • पीएनबी एटीएम में अपने कार्ड को स्वाइप करना है।
  • जिससे आपके सामने कई ऑप्शन खुल जायेंगे।
  • जिनमें आपको Create/Change Pin के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद OTP Generation पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आयेगा।
  • अब आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से निकालकर वापस स्वाइप करना है।
  • आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Create/Change Pin को सलेक्ट करना है।
  • फिर OTP Validation पर क्लिक करना है और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में आये ओटीपी को डालकर Yes पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एटीएम पिन बनाने का ऑप्शन आयेगा।
  • दोनो बॉक्स में वह पिन दर्ज करना है जो आप अपने एटीएम के लिए रखना चाहते हैं।

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें


Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version