Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

No Cost EMI Kya h | नो कोस्‍ट ईएमआई क्‍या है

Spread the love

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं नो कॉस्ट इएमआई No Cost EMI Kya h का बारे में। No Cost EMI का नाम तो आपने सुना ही होगा खास कर उन लोगों ने जो बैंक खातों का संचालन ज्‍यादा करता है और जो डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं

EMI क्‍या है EMI Kya h

  • No Cost EMI को समझने से पहले हमें EMI को समझना जरूरी है
  • EMI की फुल फॉर्म होती है Equated Monthly Installment
  • सरल भाषा में हम इसे समान मासिक किस्‍तें कह सकते हैं
  • EMI को हम किसी दूसरे ब्‍लॉग में समझने की कोशिश करेंगे

No Cost EMI क्‍या है No Cost EMI Kya h

  • आपको पता है कि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का दौर दौरा है
  • लोग बाजार से सामान लाने की बजाय ऑनलाइन आर्डर देकर सामान घर पर मंगवाना ज्‍यादा पसंद करने लगे है
  • ऑनलाइन शॉपिंग के बढते क्रेज को देखते हुए E-Commerce  या ऑनलाइन मार्केट में दिनो दिन कई कम्‍पनियां उतरती जा रही है
  • ऑनलाइन मार्केट की तरफ कम्‍पनियों के बढते झुकाव की वजह से प्रतिस्‍पर्धा बहुत बढ चुकी है
  • हर कम्‍पनी  ग्राहको को अपनी तरफ खींचने में लगी है
  • ई कॉमर्स मार्केट में Amazon और Flipkart ऐसी कम्‍पनियां है जिनपर ग्राहक ज्‍यादा विश्‍वास करने लगे है
  • ग्राहको को आकर्षित करने के चक्‍कर में कम्‍पनियां कई तरह के ऑफर दे रहीं हैं
  • उनमेंं से ही एक ऑफर है No Cost EMI
  • No Cost EMI मे आप मंहगें प्रोडक्‍ट को भी किस्‍तों पर खरीद सकते है वो भी बिना किसी ब्‍याज के

No Cost EMI के फायदे

  • उदाहरण के तौर पर हमें Flipkart से 80,000 रूपये का मोबाइल खरीदना है
  • अगर हम इसे पूरी रकम चुकाकर खरीदेंंगे तो हमें 80,000 रूपये देने होंगे
  • अगर इस मोबाइल पर No Cost EMI स्‍कीम है तो हम इसे 8000 रूपये महीना की किस्‍त पर खरीद सकते है
  • No Cost EMI में हमें 8000 रूपये 10 महीनों तक भुगतान करने होगे
  • अगर हम इसे नकद खरीदते तो हमें 80000 रूपये देने होते यही 80000 रूपये No Cost EMI की वजह से ये 80000 रूपये आपको दस महीनों में चुकाने होगें

No Cost EMI के नुकसान

  • No Cost EMI लिमिटेड प्रोडक्‍ट के लिए ही होती है
  • कम्‍पनियां ब्‍याज जोडकर ही प्रोडक्‍ट की कीमत तय करती है
  • No Cost EMI ज्‍यादातर क्रेडिट कार्ड हाेने पर ही मिलता है जो हर किसी के पास होता नहीं है
  • कभी कभी  No Cost EMI डेबिट कार्ड पर मिल जाता है
  • No Cost EMI में किसी प्रकार डिस्‍काउण्‍ट का फायदा नहीं मिलता
  • No Cost EMI में प्रोसेसिंग फीस या बीमा के नाम पर अलग से चार्ज जोड़ दिया जाता है
  •  जब भी हम क्रेडिट कार्ड से  No Cost EMI पर कोई चीज खरीदते है तो उतनी लिमिट ब्‍लॉक कर दी जाती है
  • उदाहरण के तौर पर हमने 80000 रूपये का मोबाइल खरीदा तो ये लिमिट यानि 80000 रूपये क्रेडिट कार्ड मे ब्‍लाॅक कर दी जाती है
  • जैसे जैसे हम हर महीने ईएमआई का पेमेंट करते रहते है उसी के हिसाब से लिमिट एड होती रहती है

अन्य पढे़ं –

होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version