Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u727337328/domains/jameelattari.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

National Technology Day | राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

Spread the love

इस समय हम हर तरफ से टेक्नॉलोजी यानि प्रोद्योगिकी से घिरे हुए है। टेक्नॉलोजी हमारे काम को बेहतर और आसान बनाता है। अगर टेक्नॉलोजी न हो तो हमें दूरसंचार, मेडिकल, शिक्षा एवं व्यापार करने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दूसरे देशों की तरह भारत अपनी टेक्नोलॉजी को एक उच्च स्तर पर पहुंचाने में लगा हुआ है। भारत का केंद्रीय मंत्रालय टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए नेशनल टेक्नोलॉजी डे (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस) का आयोजन करता है.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है When we celebrate national technology day

  • 11 मई 1998 को हुए परमाणु परीक्षण के बाद भारत एक उभरती परमाणु शक्ति बन गया था।
  • इस बड़ी सफलता को हासिल करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री ने 1999 को नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाने की घोषणा कर दी।
  • 11 मई को भारत ने अपना सबसे ताकतवर परमाणु परीक्षण (नुक्लेअर टेस्ट) किया था।
  • इस दिन को याद रखने के लिए हर साल 11 मई को ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाते हैं.
  • 1998 में भारत परमाणु शक्ति वाला छठा देश बन गया।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का इतिहास National Technology day history

  • 1998 से पहले भारत को एक कमजारे देश माना जाता था।
  • खास तौर पर जिन देशों के पास परमाणु शक्ति थी वो भारत का नीचा समझते थे।
  • 11 मई 1998 को परमाणु अनुसंधान विभाग ने पोकरण में तीन परमाणु बमों का एक साथ परीक्षण किया।
  • तब 5.3 रिएक्टर स्केल तक का भूकंप आस-पास के क्षेत्रों में दर्ज किया गया था।
  • इस परीक्षण को भारत के परमाणु अनुसंधान विभाग ने “शक्ति” नाम दिया गया था।
  • इसके 2 दिन बाद यानी 13 मई 1998 को दो और परमाणु बमों के टेस्ट किये गए।
  • इसी दिन भारतीय सुरक्षा विभाग ने त्रिशूल मिसाइल और हंस-3 (ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट) का भी परीक्षण किया।

आखिर क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस why we celebrate National Technology day

  • भारत का सबसे ताकतवर एवं सफल परमाणु परीक्षण 11 मई 1998 में किया गया था।
  • इस पूरे परीक्षण को अंजाम देने के पीछे महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम का हाथ था।
  • अब्दुल कलाम को इस काम को सौंपने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी को जाता है।
  • अब्दुल कलाम जी के शानदार मार्गदर्शन द्वारा ही सभी परमाणु परिक्षणों को सफलता पूर्वक टेस्ट किया गया था।
  • इस परीक्षण के बाद केंद्र सरकार ने इस उपलब्धि को भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि करार दे दिया था।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की थीम what is the theme of national technology day in India

  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस को भारत की केंद्र सरकार, अनुसंधान विभाग एवं संबंधित कार्यालय मिलकर मनाते है।
  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस को मनाने के लिए हर साल एक नई थीम रखी जाती है।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य National Technology day objectives

  • पोखरण परमाणु बम के सफल परीक्षण को याद करना
  • वैज्ञानिकों को नाम एवं सम्मान देना
  • नये रिसर्च सेंटर या प्लेटफॉर्म देना
होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें

अन्य पढे़ं –

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Exit mobile version